भारत में आने वाली Ford SUVs Pininfarina द्वारा डिजाइन की जाएँगी

ford mahindra

पिनिनफरीना द्वारा डिजाइन की जाने वाली पहली फोर्ड एसयूवी एक सी-सेगमेंट एसयूवी होगी जो कि नई-जनरेशन एक्सयूवी 500, टाटा हैरियर के साथ-साथ भारत में एमजी हेक्टर को कड़ा मुकाबला देगी

पिनिनफरीना (Pininfarina S.p.A.) एक इटैलियन कार डिज़ाइन फर्म है जिसे 2015 में महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इटैलियन डिजाइन कंपनी ने अतीत में फिएट से लेकर फेरारी तक कई विदेशी कारों को डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, पिनिनफरीना ने भारतीय बाजार के लिए कभी भी कार डिजाइन नहीं की है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह तथ्य जल्द ही बदलने वाला है।

2017 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने प्रोडक्ट, टैकनॉलजी के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन पर एक दूसरे का सहयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। बाद में दोनों ने संयुक्त उद्यम बनाने के लिए जेवी सेट को देश में फोर्ड-ब्रांडेड वाहनों के रूप में विकसित करने, बाजार और वितरित करने के लिए तैयार किया।

चूंकि फोर्ड ने अपने पूरे भारतीय परिचालन को महिंद्रा को सौंप दिया है, इसलिए भारतीय फर्म के पास देश के लिए फोर्ड कारों को डिजाइन करने की जिम्मेदारी है। अब, यह फोर्ड द्वारा तय किया गया है कि भारत के लिए अपनी आगामी एसयूवी पिनिनफरीना के अलावा किसी और द्वारा डिजाइन नहीं की जाएँगी। हालांकि, अमेरिकी कार निर्माता ने इस तथ्य पर जोर देकर पूरी तरह से साफ कर दिया है कि पिनिनफरीना को डिजाइन का काम सौंपने की बात का इटैलियन कंपनी और महिंद्रा के स्वामित्व से कोई संबंध नहीं है।

mahindra ford engine

कुछ बेहतरीन दिखने वाले सुपरकारों को डिजाइन करने की विरासत के साथ, हम अभी यह नहीं सोच सकते हैं कि भारत में आने वाली फोर्ड एसयूवी कितनी अच्छी दिखेंगी। पिनिनफरीना द्वारा डिजाइन और फोर्ड-महिंद्रा जेवी द्वारा विकसित किया जाने वाला पहला मॉडल एक सी-एसयूवी होगी, जो कि इसके प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आगामी एक्सयूवी 500 के साथ पावरट्रेन साझा करेगी।

आंतरिक रूप से इसको CX757 कोडनेम दिया है, मिड साइज की यह एसयूवी टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर के साथ-साथ डोनर कार महिंद्रा XUV500 को भारतीय बाजार में कड़ा मुकाबला देगी। फोर्ड सी-एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन होने की उम्मीद है जो लगभग 180 PS पावर देने में सक्षम होगा साथ ही 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो 190 PS का पावर बनाता है।

ये वही पावरट्रेन हैं जिन्हें हाल ही में जल्द लॉन्च होने वाले 2020 थार के साथ पेश किया गया है, और आने वाली नई-जनरेशन  एक्सयूवी 500 में भी देखा जाएगा। आगामी