भारत में टेस्टिंग की जा रही आगामी 5 Royal Enfield बाइक – Meteor से Bobber तक

RE meteor Fireball

रॉयल एनफील्ड इस महीने भारत में मीटिओर 350 को लॉन्च कर सकती है, जो कि थंडरबर्ड 350 की जगह लेगी

भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद रॉयल एनफ़ील्ड (Royal Enfield) ने प्रमुख रूप से अपने 500 ​​सीसी मॉडल को बंद कर दिया है और अब कंपनी कई नई बाइक को लॉन्च करने को तैयार है। हालांकि भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए इनमें थोड़ी देरी हुई है, लेकिन हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि भविष्य में रॉयल एनफील्ड किन-किन नई बाइक को लॉन्च कर सकती हैः

1. मीटिओर (Meteor)

रॉयल एनफील्ड ने अगले डेढ़ साल में जो योजनाएं बनाई हैं, उनमें मीटिओर 350 की एक पूरी लाइनअप है, जो कि एक नए आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह बाइक भारत में थंडरबर्ड 350 की जगह लेगी और इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा। बाइक में बीएस6 मानकों वाले नए OHC इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा ट्रिपर नेविगेशन पूरे रेंज में पेश किया जाएगा।

Royal enfield meteor

2. मीटिओर सुपरनोवा (Meteor Supernova)

मीटिओर 350 के तीन वेरिएंट में फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं, जिसमें फायरबॉल तीनों का मूल है जबकि स्टेलर और सुपरनोवा में ज्यादा प्रीमियम बिट्स हैं। फायरबाल को क्रोम बैकरेस्ट और क्रोम ट्रीटमेंट मिला है, जबकि सुपरनोवा को ड्यूल-टोन कलर स्कीम में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 1.80 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।

3. हन्टर (Hunter)

रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक के साथ निश्चित रूप से युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, जिसमें हंटर या शेरपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन की तरह यह बाइक भी म़ॉडर्न रोडस्टर-डेमिनेयर है और यह कंपनी को नए सेगमेंट में प्रवेश करने में मदद करेगा।

4. नई 650cc बेस्ड (New 650cc Based)

royal enfield 650 cc bike

रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता एक और नई बाइक पर कार्य कर रही है और हाल ही में इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। इस नई बाइक का रूख यूएसडी फ्रंट फोर्क्स सहित कई प्रीमियम सुविधाओं के साथ बॉबर की तरह होगा। यह बाइक 648 सीसी इंजन का इस्तेमाल कर सकता है जो 650 ट्विन में है या शायद ज्यादा डिस्प्लेसमेंट यूनिट का इस्तेमाल कर सकता है।

5. नई जेनरेशन क्लासिक (Next-Gen Classic)

2020 classic 350

हाल ही में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगामी क्लासिक में भी नए बिट्स और नए स्टाइल के साथ होगी। संभावना है कि इस नई बाइक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि मीटिओर 350 में होगा।