यहाँ उन आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसे स्थापित निर्माताओं द्वारा लॉन्च किया जाएगा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट का लगातार विस्तार हो रहा है और कई निर्माताओं ने न केवल अपने वाहन लॉन्च किए हैं, बल्कि कुछ निर्माता प्रवेश करने की भी योजना बना रहे हैं। जिसके तहत अगले कुछ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई इलेक्ट्रिक एसयूवी का आगमन होगा और यह विभिन्न ब्रांड के पोर्टफोलियो के विस्तार करने में मदद करेगा। यहाँ उन आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसे निर्माताओं द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
1. टाटा हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में अपनी हैरियर ईवी के निकट उत्पादन वर्जन का प्रदर्शन किया था। इसके अगले साल लॉन्च होने की संभावना है और इसे शोकेस किए गए प्रोटोटाइप में विज्ञापित 4WD कॉन्फ़िगरेशन मिल सकता है। इसमें ICE हैरियर की तुलना में ज्यादा विकासवादी एक्सटीरियर और ज्यादा एडवांस इंटीरियर होगा।
2. मारुति सुजुकी ईवीएक्स
मारुति सुजुकी ने जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था और इसके उत्पादन वर्जन को 2025 में पेश किया जाएगा। इसमें एक बार चार्ज करने पर 550 किमी से अधिक की रेंज होगी और इसे एक समर्पित स्केटबोर्ड द्वारा रेखांकित किया जाएगा, जो कि टोयोटा के 40PL प्लेटफार्म पर आधारित होगा। यह कार भारत में कंपनी को नई स्टाइलिंग दिशा भी देगा।
3. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी
मारुति सुजुकी ईवीएक्स एक टोयोटा सिबलिंग को भी जन्म देगी और यह भी 2025 में डेब्यू करेगी। स्थानीय और निर्यात बाजारों में इसका महत्व होगा क्योंकि टोयोटा इसे सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश कर सकती है। उम्मीद है कि इसका डिज़ाइन bZ4X से प्रभावित होगा।
4. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
हुंडई ने साल 2028 तक भारत में 6 नई ईवी को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसके तहत इस दशक के मध्य तक क्रेटा के नए जेनरेशन पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। इसका कोडनेम SU2i EV है और यह E-GMP प्लेटफॉर्म के एक भारी स्थानीय वर्जन पर आधारित होगी।
5. महिंद्रा XUV.e8
महिंद्रा XUV.e8 भारत के लिए बनाई गई शून्य-उत्सर्जन वाहनों की लंबी लाइनअप की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसे अगले कैलेंडर साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसे ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की उम्मीद है और इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होगी। यह कार 4,740 मिमी लंबी, 1,900 मिमी चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2,762 मिमी व ऊंचाई 1,760 मिमी होगी। इसमें एआई-आधारित एचयूडी, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी आदि जैसी विशेषताएं होंगी।
6. किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी
किआ इंडिया घरेलू बाजार में 2025 तक एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले शोरूम में आएगी और इसे फिलहाल AY कोडनेम दिया गया है। यह कार डीजल पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध हो सकती है। साथ ही इसे विदेशी बाजारों में भी भेजा जाएगा।
7. निसान Ariya ईवी
निसान इंडिया ने स्थानीय स्तर पर Ariya इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। यह ब्रांड के ग्लोबल लाइनअप में लीफ के ऊपर स्थित है और यह CMF-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह 87 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करके सिंगल चार्ज पर 529 किमी तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाता है।