भारत में आने वाली क्रूजर और एडवेंचर मोटरसाइकिलें – हंटर 350 से लेकर येज़्दी एडवेंचर तक

royal enfield SG650

यहाँ उन 6 आगामी रेट्रो, क्रूजर और एडवेंचर मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें रॉयल एनफील्ड, येज़्दी और जावा ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

भारतीय बाजार में हाल के दिनों में क्रूजर, क्लासिक और एडवेंचर मोटरसाइकिलों की मांग में काफी वृद्धि हुई है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड इस समय इस सेगमेंट पर राज कर रही है। हालाँकि जावा और होंडा टू-व्हीलर इंडिया ने भी भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में अपने वाहनों को पेश किया है और इन्हें भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इसके अलावा जावा को पेश करने के बाद क्लासिक लीजेंड्स ने भारत में प्रतिष्ठित येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड को फिर से पेश करने की घोषणा की है, जिसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को कई मौकों पर भारत की सड़कों पर देखा गया है। यहाँ रॉयल एनफील्ड, जावा और येज़्दी की उन मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भारतीय बाजार जल्द ही उतारा जाएगा।

1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

भारत में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और क्लासिक 350 को पेश करने के बाद अब नई मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत सीरीज पर कार्य कर रही है। कंपनी देश में एक नई एंट्री-लेवल 350 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल को पेश करने की योजना बना रही है, जिसे हंटर 350 नाम दिए जानें की संभावना है। यह बाइक अपने भाई-बहनों की तुलना में हल्की होगी और इसका मुकाबला होंडा सीबी350आरएस से होगा।Upcoming-Royal-Enfield-Hunter-2नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को क्लासिक व मीटिओर की तरह नए जे प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और यह 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी। य़ह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

2. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411

रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल हिमालयन पर आधारित एक नए स्क्रैम्बलर वर्जन पर भी भी काम कर रही है, जिसे रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 नाम दिए जानें की संभावना है। यह बाइक अपने एडवेंचर सिबलिंग की तुलना में ज्यादा किफायती होगी और इसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किए जानें की संभावना है।Royal enfield scram 411हालाँकि हिमालयन के मुकाबले इस बाइक में कुछ बदलाव होंगे, जो कि इसे रोड-बेस्ड बाइक बनाने में मदद करेंगे। पावरट्रेन की बात करें तो यह रेग्यूलर बाइक की तरह ही 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

3. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड दो नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें सुपर मीटिओर 650 और शॉटगन 650 शामिल हैं। यह बाइक ब्रांड के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 के ऊपर होंगी। कंपनी ने हाल ही में एक्मा मोटर शो में आरई शॉटगन 650 के कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है, जहाँ उत्पादन एडिशन में इसके अधिकांश डिज़ाइन हाइलाइट्स को बरकरार रखा जाएगा।Royal-Enfield-SG-650-Twin-Concept-4इसमें इंटीग्रेटेड पोजिशन लैंप के साथ राउंड हेडलैंप, सिंगल-सीट यूनिट, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, टियरड्रॉप जैसा फ्यूल टैंक आदि होंगे। दोनों बाइक्स में 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो कि वर्तमान में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल को पावर देता है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टार्क जनरेट करता है। बाइक्स में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

4. येज़्दी एडवेंचर

क्लासिक लिजेंड भारत में दो नई मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिष्ठित येज्डी ब्रांड को फिर से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी एक एडवेंचर मोटरसाइकिल और बिल्कुल-नई स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग कर रही है। एडवेंचर मोटरसाइकिल का डिजाइन इसकी प्रमुख प्रतिदंवंदी आरई हिमालयन से प्रेरित है। इसमें ट्रेडिशनल गोल हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन, बल्बनुमा फ्यूलन टैंक, गोल आकार के रियर-व्यू मिरर और स्प्लिट सीट सेटअप है।yezdi Adventure-2येज़्दी एडवेंचर को पावर देने के लिए जावा पेराक में ड्यूटी कर रहा 334 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 30.64 बीएचपी की पावर और 32.74 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

5. येज़्दी रोडकिंग स्क्रैम्बलर

क्लासिक लिजेंड भारत में येज्डी ब्रांड के तहत एक नई स्क्रैंबलर बाइक को भी पेश करने की योजना बना रही है और इसे कथित तौर पर येज्डी रोडकिंग कहा जा रहा है। यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली बाइक होगी और इसमें ओल्ड स्कूल एग्जास्ट, गोलाकार एलईडी टेल-लाइट, उठा हुआ फ्रंट फेंडर होगा।yezdi scramblerइसके अलावा इसमें नए हेडलाइट हाउसिंग के साथ इंटीग्रेटेड टायर हगर भी है, जो कि नंबर प्लेट को समायोजित करता है और रेट्रो डिज़ाइन देने में मदद करता है। इसमें जावा 42 का 293 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित मिल सकता है, जो कि 27.3 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

6. जावा क्रूजर

जावा भी एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है, जिसका मुकाबला मीटिओर 350 से होगा। इस नई क्रूजर में गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, टियर ड्राप फ्यूल टैंक और व्यापक रियर फेंडर आदि के साथ रेट्रो-स्टाइल होगा। मोटरसाइकिल के साथ बड़ी और आरामदायक सीट की पेशकश की जाएगी।Jawa-cruiser-bike-spiedनई जावा क्रूजर के पेराक के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है, जिसे क्रूजर-टाइप बाइक को समायोजित करने के लिए संशोधित किया जा सकता है। नई मोटरसाइकिल में पेराक के साथ इंजन साझा करने की संभावना है, जो कि 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, दोहक, यूनिट है। यह इंजन 30.64 पीएस की की पावर और 32.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।