भारत में 20 लाख रूपए के अंदर आने वाली कारें – जिम्नी से लेकर नई हुंडई वेर्ना तक

honda hrv

भारतीय बाजार के लिए मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा और एमजी जैसे निर्माताओं के पास कई बड़ी योजनाएं हैं और अगले एक साल में देश में कई नई एसयूवी को लॉन्च करेंगे

भारतीय कार बाजार में इस समय खरीददारों के बीच नई कारों की मांग काफी ज्यादा है और वर्तमान में कई ब्रांड अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी जल्द ही एक नई कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको भारत में 20 लाख रुपये के अंदर आने वाली टॉप कारों की सूची को देखना चाहिए ।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी का ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू होगा और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा थार 5-डोर और गुरखा 5-डोर जैसी कारों से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है और इसे सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो AWD सिस्टम के साथ 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

2. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा थार वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4X4 एसयूवी में से एक है और ब्रांड जल्द ही इस एसयूवी के नए 5-डोर वर्जन को लॉन्च कर सकती है। नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ा होगा, लेकिन अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्प थार के साथ साझा करेगी। भारत में इसकी कीमत 15 लाख रूपए से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

3. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

भारत में नई एक्सयूवी400 को जनवरी 2023 के अंत में देश में लॉन्च किया जाएगा और इसे 110 kW की पावर के साथ 310 एनएम के टॉर्क वाला इंजन मिलेगा। यह मोटर 39.5 kWh बैटरी पैक से जुड़ा होगा, जिसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 456 किमी की रेंज होगी। इसकी कीमत 17-18 लाख रुपये होने की संभावना है और यह टाटा नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी से मुकाबला करेगी।

4. मारुति YTB क्रॉसओवर

मारूति सुजुकी वाईटीबी को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया जायेगा और यह मारुति बलेनो पर आधारित है। इसे देश में खरीददारों के लिए समान पावरट्रेन विकल्पों और सुविधाओं के साथ पेश की जाएगा। इसकी कीमत 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

5. एमजी कॉम्पैक्ट ईवी

एमजी ने हाल ही में एक सस्ती और व्यावहारिक इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे खरीददारों के लिए देश में एक नई कॉम्पैक्ट ईवी लाने की अपनी योजना की पुष्टि की है। भारत में यह नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी जैसी कारों से मुकाबला करेगी और इसे केवल टू-डोर बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा। कंपनी इसके बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी साझा करेगी।

6. होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

होंडा भी भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक नई मिड-साइज एसयूवी को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने प्लेटफॉर्म को अमेज सेडान के साथ साझा करेगी और इसे 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा। इसकी कीमत 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।

7. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

नई हुंडई वेर्ना के ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शुरुआत करने की संभावना है और इसमें एक नया प्लेटफॉर्म, अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल और एक नया केबिन होगा, जो होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को तगड़ी प्रतिस्पर्धा देने में मदद करेगा। इसे देश में 1.5 लीटर, NA पेट्रोल, 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर, डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

8. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के भी जल्द ही देश में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें कई नई सुविधाओं के अलावा अपडेटेड फ्रंट फेसिया होगा। यह खरीदारों के लिए समान केबिन और पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश जारी रखेगी, लेकिन कीमतों में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।

9. नई होंडा मिड-साइज़ एसयूवी

होंडा भारत के लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के अलावा हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइरायडर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों के मुकाबले एक नई मिड साइज एसयूवी को लाने की योजना बना रही है। यह एसयूवी होंडा सिटी सेडान के साथ अपने प्लेटफार्म और पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी और इसे प्रीमियम और फीचर से भरपूर केबिन मिलेगा।