जुलाई 2023 में लॉन्च को तैयार हैं ये शानदार कारें – मारुति, किआ, हुंडई, मर्सिडीज

kia-seltos-facelift-22.jpg

भारत में जुलाई 2023 में जिन कारों को लॉन्च किया जाना है, उनमें किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मारुति इन्विक्टो, हुंडई एक्सटर और मर्सिडीज जीएलसी का नया जेनरेशन शामिल है

2023 की दूसरी छमाही की शुरूआत कई नई कारों के लॉन्च के साथ होगी, जिसमें कई ब्रांड शामिल होंगे। इस महीने के अंत में लक्ज़री सेगमेंट में एक बड़ा लॉन्च भी होने वाला है, जबकि किआ अपनी मिडसाइज एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं मारुति सुजुकी पहली बार प्रीमियम एमपीवी के साथ 20 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की कार पेश करने जा रही है।

1. मारुति सुजुकी इन्विक्टो

maruti-suzuki-invicto-3.jpg

मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जो कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज वर्जन है। इसे 183 बीएचपी की पावर विकसित करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इनोवा के मुकाबले मारुति कार में बहुत कम कॉस्मेटिक बदलाव मिलने वाले हैं, जबकि इंटीरियर को ब्लैक रखा जाएगा। हालांकि ट्रिम और अपहोल्स्ट्री के लिए नए कलर होंगे। दिलचस्प बात यह है कि इनविक्टो की प्रतिस्पर्धी कीमत तय करने के लिए मारुति ADAS सुइट और कुछ अन्य हाई-एंड फीचर्स को छोड़ सकती है।

2. हुंडई एक्सटर

hyundai exter suv-9

भारत में हुंडई एक्सटर को 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जो कि ग्रैंड आई10 निओस और औरा की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित है। इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा। यह ब्रांड की सबसे छोटी एसयूवी होगी और इसमें विशिष्ट बॉक्सी एसयूवी स्टाइलिंग देखने को मिलेगा। इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशकैम भी मिलता है। इसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 83 बीएचपी की पावर विकसित करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं इसे सीएनजी पावरट्रेन में भी पेश किया जाएगा।

3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का डेब्यू आगामी 4 जुलाई को होने वाला है और यह जून 2022 से ही वैश्विक स्तर पर मौजूद है। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ कार में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड होंगे, जबकि एक नया पावरट्रेन भी मिलेगा। इसमें मुख्य रूप से अपग्रेड फ्रंट फेशिया और रियर डिज़ाइन के साथ ट्विन कनेक्टेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक बिल्कुल नया इंटीरियर होगा। इसे ADAS भी मिलेगा।

2023-kia-seltos-facelift-8.jpg

पावर देने के लिए कार को 1.5 लीटर, पेट्रोल (115 बीएचपी की पावर/144 एनएम का टॉर्क), 1.5 लीटर, T-GDi पेट्रोल (160 बीएचपी की पावर/253 एनएम का टॉर्क) और 1.5 लीटर CRDi VGT डीजल (116 बीएचपी की पावर/250 एनएम का टॉर्क) के साथ 3 इंजन विकल्प मिलेंगे। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, एक 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा।

4. नई जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी

Mercedes-Benz GLC SUV (X254); 2022

दूसरी पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी को इस महीने भारत में पेश किया जाएगा और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसका अनुपात बड़ा होगा और यह अधिक उन्नत और सुविधा संपन्न होगा। यह क्रमशः 204 पीएस की पावर और 197 पीएस की पावर का उत्पादन करने वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी।