2021 में भारत में आने वाली कारें – Tata Gravitas से लेकर New Scorpio [ वीडियो ]

Upcoming-cars-In-2021

यहाँ उन टॉप आगामी कारों की सूची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगले साल यानि साल 2021 में भारत में लॉन्च किया जाएगा

साल 2021 भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए व्यस्त होने जा रहा है, क्योंकि कई कार निर्माता कंपनियां यहाँ अपनी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें एंट्री-लेवल की हैचबैक से लेकर प्रीमियम एसयूवी और लग्ज़री सेडान तक शामिल हैं। एक ओर नई कारों में हम वोल्वो S60 सेडान की एंट्री देखेंगे तो वहीं दूसरी ओर मारुति ऑल्टो जैसी किफायती कारों के नए जेनरेशन का भी आगमन होने जा रहा है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल नई जेनरेशन की सेलेरियो, स्विफ्ट फेसलिफ्ट और वैगन-आर ईवी (उम्मीद के मुताबिक कमर्शियल व्हीकल) को भी लॉन्च करने जा रही है। इसी तरह हुंडई की लाइनअप में भी कई कारें हैं, जिसमें माइक्रो एसयूवी एएक्स1 और क्रेटा का 7-सीटर एडिशन शामिल है।

रेनो इंडिया भी भारत में रेनो काइगर (Renault Kiger) के साथ सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है, जो कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के साथ अपने प्लेटाफार्म और पावरट्रेन को साझा करती है।

टाटा मोटर्स भी अगले साल टाटा ग्रेविटास (Gravitas) और मिनी एसयूवी टाटा एचबीएक्स (HBX) को लाने जा रही है, जबकि Altroz ​​EV भी साल 2021 के अंत तक डेब्यू करेगी। इसके अलावा महिंद्रा भी कई नई कारों के साथ-साथ नई-जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो, नई-जेनरेशन महिंद्रा XUV500, इलेक्ट्रिक केयूवी100 को भी पेश करने जा रही है।

महिंद्रा भारत में अगले साल अपनी इलेक्ट्रिक XUV300 को भी लॉन्च कर सकती है, जबकि फोर्स गोरखा के बीएस6 अवतार को भी पेश किए जानें की उम्मीद है, बीएस6 गोरखा के साथ स्टाइलिंग और फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसी तरह स्कोडा और फॉक्सवैगन भारतीय बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने के लिए अगले साल तक सेडान और एसयूवी को पेश करने जा रही है। एमजी मोटर्स इंडिया ने भी भारत के लिए एमजी ईजेडएस के पेट्रोल एडिशन को लॉन्च करने के लिए चुन रखा है।

अन्य आगामी कारों में जीप कम्पास फेसलिफ्ट और सिट्रॉन सी 5 एयरक्रॉस का भी नाम लिया जा सकता है, जबकि इसुजु भी भारत में नई MUX के साथ नई डी-मैक्स वी-क्रॉस को भी लॉन्च करेगी। सबसे आखिरी में टोयोटा भी मारुति एर्टिगा के साथ अपनी रणनीति को जारी रखने जा रही है और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का भी नए साल की शुरूआत में आगमन हो जाएगा।