TVS Zeppelin से RE Meteor तक, इस साल लॉन्च होगी ये 5 धांसू बाइक्स

TVS Zepellinjpg

इस वर्ष के अंत तक भारत में कई नई बाइक्स को लांच किया जायेगा जो की अलग-अलग सेग्मेंट्स से होगी, और इनकी मदद से कंपनियों की सेल में इजाफा होगा

भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त गंभीर महामारी से जूझ रही है और भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग इससे अछूता नहीं है। इसका असर न केवल वाहनों की सेल्स और प्रोडक्शन पर पड़ा है बल्कि कई महत्वपूर्ण निर्णय भी प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण नए वाहनों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि अब लाकडाउन 4.0 के बीच भारत सरकार ने उद्योग में राहत देते हुए कई चीजों की छूट दी है और इस कारण से अब उद्योग सामान्य होने की राह पर है। ऐसे में संभव है कई कंपनियां अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक को लॉन्च करेंगी। लिहाजा हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि वे कौन सी टॉप 5 बाइक हैं, जो भारत में आने वाले दिनों लॉन्च होने जा रही हैः

1. TVS Zeppelin

टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motors Company) के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फिलहाल कोई क्रूजर बाइक नहीं है। लिहाजा कंपनी इस कमी को पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में टीवीएस जेपलिन (TVS Zeppelin) को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पहली बार इस बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था और यह एलईडी टेल लैंप, लंबे फ्यूल टैंक और आल एलईडी हेडलैम्प से लैस है। कहा जा रहा है कि टीवीएस इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को तैयार करने वाली है।

TVS Zepellin

टीवीएस जेपलिन (Zeppelin) के कॉन्सेप्ट वर्जन को 220cc के सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था और संभव है बाइक का प्रोडक्शन मॉडल भी इसी पावरट्रेन के साथ होगा। इस क्रूजर बाइक का भारत की सड़कों पर बजाज एवेंजर 220 (Bajaj Avenger 220) से सीधे मुकाबला होगा। टीवीएस जेपलिन (Zeppelin) की प्राइस 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

2. Hero Xpulse 300

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के पोर्टफिलियो में हीरो एक्सप्लस 200 (Hero Xpulse 200) अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर टूरिंग बाइक है। इसकी प्राइस भी 1.06 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए से शुरू है। इसलिए इसे कोई भी खरीद सकता है। ये बाइक नए बाइकर्स के लिए उचित टूरर के रूप में कार्य करती है और 199.6cc के ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित है, जो 17.8 hp की पावर और 16.45Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

Hero-XPulse-200-Rally

भारत में बढ़ते एडवेंचर टूरिंग बाइक की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब इस बाइक के एक बड़े वर्जन की योजना बना रही है और संभवतः यह हीरो एक्सप्लस 300 (Hero Xpulse 300) के नाम से जानी जाएगी। इस नई बाइक को TFT डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और आल-एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। नई एक्सप्लस 300 को पावर देने के लिए 300 cc के सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है और ये 30 hp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

3. KTM 250 Adventure

आस्ट्रियाई बाइक निर्माता केटीएम (KTM) ने साल की शुरूआत में भारत में केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) को लॉन्च किया था और अब कंपनी एक कम कैपिसिटी वाली बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए कंपनी 250 ड्यूक (250 Duke) के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है।

KTM 250 Aventure

इस तरह कंपनी बाइक को अट्रैक्टिव लुक देने के साथ प्राइस को कम रखने में मदद मिलेगी। कहा जा रहा है कि बाइक में 390 एडवेंचर के स्टील-ट्रेलिस फ्रेम, सबफ्रेम और अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इसमें LED हेडलैंप, क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नई बाइक में पावर देने के लिए 250 ड्यूक का 248.8 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर होगा जो 30 hp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। केटीएम 250 एडवेंचर की प्राइस करीब 2.50 लाख रुपए हो सकती है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

4. Royal Enfield Meteor

पिछले दिनों आई कई रिपोर्ट बताती हैं कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च करने जा रही है और इसका प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग तैयार है। कंपनी इस नई बाइक के साथ थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) को रिप्लेस करने जा रही है और ये अपनी लॉन्चिंग के बहुत करीब है। कुछ दिनों पहले इसके कई इमेज भी ऑनलाइन सामने आए हैं।

RE Meteor 350 Fireball

नई रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) कंपनी के नए J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ स्प्लिट ग्रैब रेल्स, हैलोजन हेडलैम्प, DRL, डिजिटल डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त करेगी। Meteor 350 के सिल्हूट को थंडरबर्ड की तरह बरकरार रखा जाएगा और कई पार्ट्स में बदलाव देखे जाएंगे। थंडरबर्ड 350 का इंजन 19.5 hp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि Meteor के पावर आउटपुट इससे थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है।

5. Suzuki 250 Adventure

केटीएम (KTM) की तरह सुजुकी (Suzuki) भी एक नई बाइक के साथ एक कम क्षमता वाली एडवेंचर टूरर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट बताती है कि यह जापानी वाहन निर्माता 250cc की एक नई एडवेंचर बाइक डेवलप कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 एडवेंचर (Suzuki V-Strom 250) को बाजार में उतार सकती है। बता दें कि सुजुकी पहले से ही भारतीय बाजार में वी-स्ट्रॉम 1000 (V-Strom 1000) और वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (V-Strom 650XT) को बेचती है।

Suzuki Vstorm 250 Concept

लिजाहा यह कम क्षमता वाली बाइक लोगों को अट्रैक्ट करेगी। स्टाइल के मामले में नई बाइक काफी हद तक भारत में पहले से बेची जा रही वी-स्ट्रॉम की तरह होगी और इसमें पावर देने के लिए इंडियन स्पेक मॉडल गिक्सर (Gixxer) के 250cc के फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड मोटर का थोड़े परिवर्तित के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। यह यूनिट 26.1 hp और 22.2 Nm की रेटिंग देती है और इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। नई एडवेंचर बाइक की प्राइस 2 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है।