सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेंगी ये 8 नई कारें, कीमत होगी 10-15 लाख रूपए के अंदर

kia seltos facelift-12

यहाँ उन 8 आगामी कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भारत में अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा और इनकी कीमत 10-15 लाख रुपये के अंदर होगी

भारतीय मोटर वाहन बाजार अब तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, होंडा, महिंद्रा और हुंडई जैसे कार निर्माताओं के पास भविष्य के लिए भी ढ़ेर सारी योजनाए हैं। लिहाजा जल्द ही कई नई कारों को अगले कुछ महीनों में पेश किया जाएगा। इनकी कीमत भी आपके बजट के हिसाब से होगी और इन्हें 10-15 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जाएगा। आइए अब इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी ने एक महीने पहले ही ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी 5-डोर को प्रदर्शित किया था और इसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा, जिसका मुकाबला महिंद्रा थार जैसी कारों से होगा। नई जिम्नी का डिजाइन वैश्विक लेवल पर बिक्री के लिए उपलब्ध 3-डोर वर्जन के समान है, लेकिन इसमें ज्यादा बड़ा केबिन होगा और इसका आकार भी बड़ा है। इस एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जुड़ा होगा।

maruti jimny 5 door

2. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

भारत में होंडा सिटी के 5-वें जेनरेशन के फेसलिफ्ट वर्जन को भी अगले महीनें लॉन्च किया जाएगा और इसे अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प, नए फीचर्स और एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वेर्ना से होता रहेगा। खबरों की मानें तो फेसलिफ्ट वर्जन को किसी भी डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश नहीं किया जाएगा, जबकि ब्रांड खरीददारों के लिए एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प को पेश कर सकता है।

3. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

भारत में जल्द ही हुंडई वेर्ना के नई जेनरेशन को भी लॉन्च किया जाएगा और हाल ही में कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की है। इसे एक नया पैकेज मिलेगा, जो कि इसे पहले की तुलना में बहुत बेहतर और ज्यादा व्यावहारिक सेडान बनाने में मदद करेगा। नई वेर्ना एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स सहित कई नई सुविधाएँ होंगी। कंपनी ने इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया है।

2023 hyundai verna

4. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले कुछ महीनों में भारत में अपनी शुरुआत कर सकती है और इसमें एक फ्रेश एक्सटीरियर डिज़ाइन, नए फीचर्स और बेहतर सेफ्टी इक्वीपमेंट होंगे। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बो डीजल इंजन और एक टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा। ये सभी इंजन मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए जाएंगे।

5. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च के साथ अपनी भारतीय शुरुआत की थी और कंपनी अगले कुछ महीनों में सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट, कनेक्टेड कार टेक, बड़ी सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVMs जैसी कई नई सुविधाएं होंगी।

kia seltos facelift-14

6. एमजी एयर ईवी

इलेक्ट्रिक कारों के देश में लोकप्रिय होने के साथ कई ब्रांड अपने पोर्टफोलियो में नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं। एमजी मोटर भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कॉम्पैक्ट और सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे खरीददारों की जरूरतों को पूरा करेगा। इसे देश में एमजी एयर ईवी का नाम दिया जाएगा और इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी से होगा। इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये होने की संभावना है।

7. होंडा मिड-साइज़ एसयूवी

भारत के लिए होंडा एक नई मिड-साइज़ एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे 2023 में त्योहारी सीज़न से पहले पेश किया जाएगा। यह नई एसयूवी होंडा सिटी के साथ अपने इंजन विकल्पों को साझा करेगी और इसमें आरामदायक व सुविधा संपन्न केबिन होगा। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा।

5-door-mahindra-thar-rwd-spied

8. महिंद्रा थार 5-डोर

वर्तमान में महिंद्रा थार भारत में सबसे लोकप्रिय लाइफस्टाइल एसयूवी में से एक है और इसमें न केवल पावरफुल इंजन विकल्प हैं, बल्कि कंपनी व्यावहारिक और सुविधा संपन्न केबिन भी प्रदान करती है। ब्रांड जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले थार के 5-डोर वर्जन को पेश करेगी, जिसकी कीमत 12-14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होने की संभावना है।