भारत में लॉन्च होने वाली 7-सीटर एसयूवी – सफारी फेसलिफ्ट से निसान एक्स-ट्रेल तक

tata safari facelift-18

भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ कार निर्माता 7-सीटर सेगमेंट का लाभ उठाना चाह रहे हैं और यहाँ आने वाले मॉडलों के बारे में जानकारी दी जा रही है

यहाँ हमने उन सभी आगामी 7-सीटर एसयूवी के बारे में बताया है जो भारतीय बज़ार में अगले एक या दो साल में लॉन्च की जाएंगी। हमारी सूची में टाटा सफारी फेसलिफ्ट से लेकर निसान एक्स-ट्रेल तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

टाटा सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू हो गई हैं और आने वाले हफ्तों में इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। अपडेटेड 7-सीटर एसयूवी में फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट फेशिया और अपडेटेड रियर डिज़ाइन है, जबकि इसके डायमेंशन समान हैं। केबिन को कई अपडेट मिले हैं और ये अधिक प्रीमियम और फीचर से भरपूर हो गई है।

tata safari facelift-20

2. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

कथित तौर पर महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस आने वाले हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसे सात व नौ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। इसे ब्रांड की घरेलू लाइनअप में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा और यह 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। ये मूलतः फेसलिफ़्टेड टीयूवी300 प्लस है।

3. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

वैश्विक कोरोला क्रॉस को 2026 की शुरुआत तक 7-सीटर संस्करण में संशोधित किया जाएगा और इसका उत्पादन भारत में टीकेएम के तीसरे प्लांट में किया जाएगा। ये संभवतः इनोवा हाईक्रॉस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस एमपीवी के साथ इंजन लाइनअप साझा कर सकती है। लॉन्च होने के बाद इसे इनोवा हाइक्रॉस के ऊपर और फॉर्च्यूनर के नीचे स्थित किया जाएगा।

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

4. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

ग्रैंड विटारा निस्संदेह देश के सबसे बड़े कार निर्माता के लिए हालिया सफलता की कहानियों में से एक बन गई है। टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाज़ार और अन्य को टक्कर देने के लिए इसका थ्री-रो वर्जन अगले साल के अंत में या 2025 में पेश किया जा सकता है। इसे 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा सकता है।

5. 7-सीटर निसान मैग्नाइट और एक्स-ट्रेल

रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में निसान मैग्नाइट का 7-सीटर संस्करण आ सकता है। इसके अलावा, जापानी ब्रांड वर्तमान में एक्स-ट्रेल हाइब्रिड एसयूवी सहित कई नए मॉडल लाने पर काम कर रहा है और अगले साल संभावित लॉन्च से पहले इसकी रोड टेस्टिंग शुरू हो गई है।

nissan xtrail-9

6. 5-डोर फोर्स गुरखा

फोर्स लंबे समय से विभिन्न अवतारों और कई सीटिंग लेआउट में सार्वजनिक सड़कों पर गुरखा के 5-डोर संस्करण का परीक्षण कर रही है। कहा जा रहा है कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा और इसमें मर्सिडीज-बेंज से लिए गए 2.6 लीटर डीजल इंजन का उपयोग जारी रहेगा।