
मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, किआ और टोयोटा सहित कई ऑटोमोटिव ब्रांड इस वित्त वर्ष में नए 7-सीटर वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं
चालू वित्त वर्ष में उम्मीद है कि भारत में 7 नई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी लॉन्च की जाएंगी। ये एसयूवी और एमपीवी मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, किआ और टोयोटा जैसे प्रमुख ब्रांडों की होंगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
अपडेटेड हुंडई अल्काजार इस वित्तीय वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च होने वाली है। हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट से भारी प्रेरणा लेते हुए, नई अल्काजार में बाहरी स्टाइल और आंतरिक सुविधाओं दोनों के मामले में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। बड़े अपडेट की बात करें तो इसे लेवल 2 ADAS मिलने वाला है।
2. किआ ईवी 9
किआ की फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी प्रशंसा मिली है, जिसमें डब्ल्यूएलटीपी साइकिल पर 541 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। भारतीय लॉन्च त्योहारी सीजन के आसपास या इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में होने की उम्मीद है और इसे सीबीयू रूट के जरिए देश में लाया जाएगा।
3. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड
टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट को इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह मॉडल पहले से ही कुछ महीनों से दक्षिण अफ्रीका में बिक्री पर है और ये 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग करता है। अपडेटेड मॉडल ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा।
4. नई जेनेरशन किआ कार्निवल
नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली है। प्रीमियम एमपीवी को पिछले साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नया रूप दिया गया था। इसका इंडिया स्पेसिफिक वर्जन अंदर और बाहर दोनों जगह इसी तरह के अपडेट को प्रतिबिंबित करेगा। ये नई पीढ़ी पिछले मॉडल से एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है, क्योंकि बाहरी भाग नवीनतम स्टाइलिंग से जुड़ा होगा जबकि इंटीरियर पहले की तुलना में अधिक एडवांस और फीचर लोडेड होगा। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन संभवतः जारी रहेगा।
5. महिंद्रा एक्सयूवी.ई8
इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में महिंद्रा भारत में एक्सयूवी700 पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन एक्सयूवी.ई8 लॉन्च कर सकती है। यह नया मॉडल INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और 450 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। उपकरण सूची XUV700 के बराबर होने की उम्मीद है और बाहरी भाग कांसेप्ट के डिजाइन को दोहराएगा।
6. 7-सीटर ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 7-सीटर वर्जन मिलने की अधिक संभावना है। उनमें सीटों की अतिरिक्त पंक्ति को फिट करने के लिए सी-पिलर के पीछे किए गए संशोधनों के साथ अपने पांच-सीटर समकक्षों की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट की सुविधा होगी। इन परिवर्तनों के बावजूद वे समान 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन को बरकरार रखेंगे।