
भारत में आने वाली 7-सीटर एमपीवी की सूची में हमने मारुति सुजुकी, टोयोटा और निसान जैसे ब्रांडों के संभावित मॉडल के बारे में बताया है
भारतीय बाजार में किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की सफलता के बाद कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में रुचि ले रहे हैं। कार निर्माता अगले दो वर्षों के अंदर नए मॉडल लाने की सोच रहे हैं। यहाँ हमने भारत में आने वाली तीन एमपीवी के बारे में बात की है। आइए इन मॉडल्स के बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी एंगेज
मारुति सुजुकी ने भारत में एंगेज नाम के लिए आवेदन दायर किया है और इसे आने वाली प्रीमियम एमपीवी में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। यह एमपीवी XL6 के ऊपर स्थित होगी और अगले दो महीनों के भीतर देश में लॉन्च होगी। ये एमपीवी, टोयोटा द्वारा मारुति सुजुकी को आपूर्ति की जाने वाली पहली क्रॉस-बैज मॉडल होगी।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एंगेज हाल ही में लॉन्च की गई और सफलतापूर्वक बिकने वाली टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट होगा। इसे सात और आठ सीटों वाले लेआउट में बेचा जा सकता है। मॉड्यूलर टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनी ये फ्रंट-व्हील ड्राइव एमपीवी बेतरीन फीचर्स से लैस होने वाली है। मारुति सुजुकी एंगेज कंपनी की पहली ADAS-आधारित कार होने वाली है। इसमें 2.0 लीटर NA 4-सिलेंडर पेट्रोल और एक 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा और इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2. टोयोटा एमपीवी (रीबैज एर्टिगा)
उम्मीद है कि टोयोटा निकट भविष्य में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज वेरिएंट पेश करेगी। इसके लॉन्च से पहले, जापानी निर्माता रिबैज्ड फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप भी ला सकती है। आपको बता दें कि ब्रांड पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन नाम के तहत रीबैज एर्टिगा को बेचती है। भारत-स्पेक वेरिएंट में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं।
3. निसान एमपीवी
रेनो और निसान साथ मिलकर अपने कई उत्पादों को भारत में पेश करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए दोनों कंपनियां मिलकर निवेश करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान निकट भविष्य में मौजूदा रेनो ट्राइबर जैसी एक नई एंट्री-लेवल एमपीवी लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।