भारत में आने वाली 7-सीटर मिडसाइज़ एसयूवी – सफारी फेसलिफ्ट से लेकर नई रेनो डस्टर तक

next gen renault duster-2

भारत में आने वाले सालों में 7-सीटर मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी और कई कई नए मॉडलों के लॉन्च होने की उम्मीद है

भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता हाल के सालों में बेहद ही बढ़ी है और कई 5-सीटर कारों पर आधारित 7-सीटर कारों को लॉन्च किया गया है। जो अभी खत्म होने वाला नहीं है, क्योंकि अगले दो से तीन सालों में इस सेगमेंट का और भी विस्तार होना है। लिहाजा इस लेख में हम आपको उन 7-सीटर कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

1. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 7-सीटर

सिट्रोएन वर्तमान में भारत के लिए एक मिड साइज एसयूवी पर काम कर रही है और इसे C3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है। इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और उम्मीद है कि आने वाले सालों में इस तीन-पंक्ति वाली कार के साथ-साथ इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया जाएगा।

7-seater-citroen-c3

2. होंडा 7-सीटर मिडसाइज एसयूवी

होंडा कार्स इंडिया इस साल के अंत में एक नई 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करेगी। यह ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करेगा और निकट भविष्य में इसके 7-सीटर वर्जन को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो इसके 5-सीटर सिबलिंग वर्जन में भी उपलब्ध होगा।

3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर

खबरों की मानें तो इस दशक के मध्य तक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की ICE रेंज में सबसे ऊपर होगी और संभवतः मौजूदा मॉडल के समान इंजन लाइनअप का इस्तेमाल करेगी। इसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव होगा और इसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।

maruti vitara 7 seater rendering

4. नई रेनो डस्टर 7-सीटर

विश्व स्तर पर प्रशंसित सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित नई रेनो डस्टर को 2024 या 2025 तक भारत में पेश किया जा सकता है। यह बिगस्टर कॉन्सेप्ट से प्रभावित होगी और इसे टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि निकट भविष्य में 7-सीटर वर्जन को भी जन्म देगी।

5. हुंडई अलकाजार फेसलिफ्ट

भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई अलकाजार को फेसलिफ्ट वर्जन मिसने की उम्मीद है और इसे कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ADAS आधारित ड्राइवर सहायक और सुरक्षा तकनीकों सहित नई सुविधाओं के लाया जाएगा। हालाँकि इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

updated tata harrier and safari-2

6. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

भारत में अपडेटेड टाटा सफारी को भी जल्द ही लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में कंपनी ने रेड डार्क एडिशन को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया है, जिसे 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड क्लस्टर जैसी नई सुविधाएं दी गई हैं।