भारत में इस साल आने वाली 7-सीटर कारें – मारुति इन्विक्टो से लेकर C3 एयरक्रॉस तक

citroen c3 aircross-9

मारुति सुजुकी इन्विक्टो 5 जुलाई को लॉन्च होगी, जबकि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की आने वाले महीनों में बिक्री शुरू होने की पुष्टि हो चुकी है

भारतीय बाजार में 7-सीटर सेगमेंट इस वर्ष के अंत से पहले कई नए मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआत 5 जुलाई को इन्विक्टो एमपीवी से होगी। यहाँ हमने सभी संभावित आगामी तीन-पंक्ति कारों (तीन एसयूवी और दो एमपीवी) के बारे में जानकारी दी है।

1. मारुति सुजुकी इनविक्टो

maruti invicto mpv-4

मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में 5 जुलाई, 2023 को पेश किया जाएगा। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज संस्करण है और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। इन्विक्टो इंडो-जापानी ऑटो कंपनी की अब तक की सबसे महंगी पेशकश होगी। ग्रैंड विटारा से प्रेरणा लेकर इसमें कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। भारतीय बाजार में इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen-c3-aircross-10.jpg

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का कुछ महीने पहले ही डेब्यू किया गया था और आने वाले महीनों में लॉन्च होने पर इसे 5 और 7 सीटिंग  कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। मिडसाइज एसयूवी सीएमपी प्लेटफॉर्म पर अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक सिबलिंग, सी3 के रूप में आधारित है। यह परिचित 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले फेसलिफ़्टेड टाटा सफारी के शोरूम में आने की उम्मीद है। यह हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी डिजाइन प्रेरणा लेगी, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शन के लिए, एक नया 1.5 लीटर टर्बो DI पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा।

4. टोयोटा एमपीवी

toyota rumion mpv

रिपोर्ट्स बताती हैं कि आने वाले महीनों में टोयोटा भारत में एर्टिगा का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन लॉन्च करेगी। टोयोटा पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में Rumion की बिक्री करती है, लेकिन भारत-कल्पना संस्करण में उल्लेखनीय बाहरी अंतर होंगे और यह 1.5 लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा।

5. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की जासूसी तस्वीरें पिछले कई महीनों में कई बार इंटरनेट पर दिखाई दी हैं। यह इस साल के अंत में बिक्री पर जा सकती है और यह संभवतः 7 और 9 सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध होगी। इसमें 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा।