भारत में अगले साल आने वाली 7-सीटर कारें – नई स्कॉर्पियो से लेकर टोयोटा रुमियन तक

jeep Commander

यहाँ उन 7-सीटर कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

भारत में 7-सीटर वाहनों की मांग में इन दिनों इजाफा देखा गया है और वास्तव में इन फैमिली ओरिएंटेड कारों को देश में पसंद किया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भारत में कई कार निर्माता कंपनियों ने देश में इस सेगमेंट में कई कारों को लॉन्च किया है, जबकि कुछ नई कारें अभी भी पाइपलाइन में है। यहाँ आपको उन 7-सीटर कारों (एसयूवी/एमपीवी) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

1. किआ केवाई एमपीवी

भारतीय बाजार के लिए किआ एक नई एमपीवी को विकसित कर रही है, जिसे फिलहाल केवाई का कोडनाम दिया गया है। भारत में इस नई एमपीवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह आगामी मॉडल सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर विकसित होगा, लेकिन ज्यादा सीटों के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा। यह किआ एमपीवी 1.5-लीटर नैचुरली पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हो सकती है।Kia-KY-MPV-spied-in-South-Korea

2. हुंडई एमपीवी

हुंडई भी किआ केवाई के समान आर्किटेक्चर पर आधारित एक नई एमपीवी को विकसित कर रही है, जिसके Stargazer नाम होने की अटकलें हैं। इस आगामी हुंडई एमपीवी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें स्टेरिया से प्रेरित डिज़ाइन है। इस एमपीवी में भी किआ केवाई की तरह इंजन विकल्प होने की संभावना है, जो कि 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट हो सकता है।

3. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा काफी समय से भारत के लिए अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है और इसे देश में 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस नए मॉडल को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और मौजूदा मॉडल की तुलना में यह ज्यादा परिपक्व दिखती है। इस आगामी एसयूवी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है।2021-mahindra-scorpio-1-2

4. जीप मेरिडियन

जीप इंडिया भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी कंपास पर आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बन रही है, जिसका अनावरण वैश्विक लेवल पर कमांडर नाम से किया गया है। हालांकि भारत में इसे मेरिडियन नाम दिया जा सकता है। इंडियन स्पेक जीप मेरिडियन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, मल्टीजेट डीजल इंजन का ज्यादा शक्तिशाली वर्जन मिलेगा, जो कि 200 पीएस की पावर विकसित करने में सक्षम होगा। कंपनी इस एसयूवी को भारत में टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ भी पेश कर सकती है।toyota rumion mpv

5. टोयोटा रुमियन

टोयोटा रुमियन मूलरूप से मारूति सुजुकी एर्टिगा का रिबैज वर्जन है, जिसका खुलासा हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए किया गया है। इस आगामी टोयोटा एमपीवी को एर्टिगा के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड प्राप्त होंगे और फ्रंट में इसे टोयोटा का बैज मिलेगा। यह एमपीवी एर्टिगा के साथ अपने फीचर्स और इंजन साझा करेगी और एर्टिगा की तरह 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। कंपनी चुनिंदा वेरिएंट को सीएनजी किट के साथ भी पेश कर सकती है।