
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि किआ की अपडेटेड सेल्टोस आने वाले महीनों में लॉन्च होगी
अगले एक साल में कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई और किआ द्वारा स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक कार पेश किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले दोनो कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी नई पेशकशों को लॉन्च करने वाली हैं। अपने इस लेख में हमने हुंडई और किआ के संभावित आगामी मॉडलों के बारे में जानकारी दी है।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस मध्यम आकार की एसयूवी का अपडेटेड वेरिएंट पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली क्रेटा को सेंसुअस स्पोर्टीनेस स्टाइल फिलॉसफी के साथ यहां के मुताबिक कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की अधिक संभावना है। इसके अलावा, इसे ADAS तकनीक जैसे नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। कार में एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा।
2. हुंडई i20 फेसलिफ्ट
कुछ दिनों पहले ही, आई20 के अपडेटेड वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके फ्रंट और रियर में बदलाव होंगे जबकि अंदर भी नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। वहीं हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन लाइनअप मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा।
3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ इंडिया अगले दो महीनों के अंदर अपनी सेल्टोस एसयूवी के अपडेटेड वेरिएंट को पेश करने वाली है। इसमें अपडेटेड फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील और अपडेटेड रियर डिज़ाइन मिलेगा। कार के इंटीरियर में एक नया ड्राइव सेलेक्टर व ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगा। इसे संभवतः 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT से जोड़ा जाएगा।
4. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ सोनेट के फेसलिफ्टेड वर्जन को कुछ समय पहले ही परीक्षण के दौरान देखा गया था। किआ सोनेट फेसलिफ्ट को कथित तौर पर इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक ग्लोबली पेश कर दिया जाएगा। इस प्रकार, हम इसके 2024 की पहली छमाही में भारत पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं।
5. नई किआ कार्निवल
2023 ऑटो एक्सपो में, दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने KA4 कॉन्सेप्ट को पेश किया था। इसने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले नवीनतम कार्निवल को जन्म दिया है। निकट भविष्य में, किआ भारत में नई पीढ़ी की कार्निवल को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश कर सकती है।
6. नई हुंडई कोना ईवी
नई पीढ़ी की हुंडई कोना ईवी पहले से ही विदेशी बाजारों में बिक्री पर है। इसे अगले साल देश में बड़े बैटरी पैक के साथ लाया जा सकता है, जो लंबी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी।