टाटा मोटर्स की आने वाली 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 500 किमी से अधिक की रेंज

tata sierra ev-5

टाटा मोटर्स अगले तीन वर्षों में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है और यहाँ उन सभी कारों को सूचीबद्ध किया गया है

देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है और टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अग्रणी है। ऐसे में टाटा मोटर्स का लक्ष्य है कि कंपनी अगले पांच वर्षों के भीतर अपनी कुल बिक्री का 25 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल करे। इस प्रकार, मौजूदा प्लेटफार्म्स और बिल्कुल नए स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर की मॉड्यूलरिटी का लाभ उठाते हुए कंपनी आने वाले दिनों में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। अपने इस लेख में हम टाटा मोटर्स द्वारा आने वाले वर्षों में पेश की जाने वाली 5 नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. टाटा पंच ईवी

भविष्य में अविन्या और अल्ट्रोज ईवी के संभावित आगमन के अलावा, टाटा पंच ईवी को अगले साल टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी में पाई जाने वाली जिपट्रॉन तकनीक के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से भी ज्यादा की ड्राइव रेंज प्रदान कर सकती है।

2. टाटा कर्व ईवी

प्रोडक्शन-स्पेक टाटा कर्व एसयूवी कूप को अगले साल भारत में आईसीई और ईवी दोनों ही विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी प्राइम से ऊपर रखा जाएगा और ये मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा और किआ की कई मिड साइज एसयूवी कूपों को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 500 से 600 किमी होने का दावा किया गया है।

3. टाटा हैरियर ईवी

2023 ऑटो एक्सपो में टाटा ने कर्व और हैरियर ईवी को प्रदर्शित किया था। इसका डिजाइन आगामी हैरियर और सफारी आईसीई फेसलिफ्ट को भी प्रभावित करेगा। हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वेरिएंट दोहरे इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से सुसज्जित हो सकता है। इसे अगले साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Representational

4. टाटा सफारी ईवी

हैरियर ईवी की तर्ज पर, टाटा अपने आईसी-इंजन वाली कार की तरह तीसरी रो के साथ पेश की जाएगी। टाटा सफारी ईवी को ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप में आगामी हैरियर ईवी से ऊपर रखा जाएगा, जिसका 2030 तक कुल बिक्री में 50 प्रतिशत योगदान होने का अनुमान है।

5. टाटा सिएरा ईवी

टाटा सिएरा ईवी को ऑटो एक्सपो में अपने चार-दरवाजे वाले अवतार और एक पारंपरिक केबिन के साथ प्रदर्शित किया गया था। इससे पहले सामने आई सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित थी। आईसी-इंजन सिएरा के 2025 तक आने की अधिक संभावना है और इसके ईवी अवतार के कुछ समय बाद आने की उम्मीद की जा सकती है।