हुंडई क्रेटा का खेल बिगाड़ने के लिए लॉन्च होंगी ये 3 एसयूवी, बेहतर खूबियां और लुक जीतेगा दिल

honda CR-V-2

भारत में निकट भविष्य में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और होंडा मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा और इन सभी कारों का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट को खरीददारों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ी है। यही वजह है कि कई और भी निर्माता इस सेगमेंट में अपनी कारों को लाने की योजना बना रहे हैं। यहाँ हमने उन 3 आगामी मिडसाइज एसयूवी के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें निकट भविष्य में भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा के मुकाबले लॉन्च किया जाएगा।

1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस को कथित तौर पर इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसमें ADAS जैसी तकनीक शामिल होंगी, साथ ही इसे नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर और इंटीरियर प्राप्त होगा। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करेगा। हालाँकि कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

kia seltos facelift-14

2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन अपनी C3 एयरक्रॉस को इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक C3 हैचबैक से प्रेरित होगा, लेकिन इसका इंटीरियर ज्यादा अपमार्केट होगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। नई C3 एयरक्रॉस की कुल लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी और यह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से 110 एचपी की पावर विकसित करता है। इसे 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।

7-seater-citroen-c3

3. होंडा मिडसाइज एसयूवी

होंडा की मिडसाइज एसयूवी भारत में बिक्री से पहले इस साल के मध्य तक अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। यह कार होंडा सिटी के प्लेटफार्म पर आधारित होगी और इसका डिजाइन होंडा की नई वैश्विक एसयूवी से प्रेरित होगा। पावर देने के लिए होंडा की इस एसयूवी को 1.5-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह मिडसाइज़ एसयूवी सिटी सेडान के साथ सुविधाओं की सूची और इंटीरियर भी साझा कर सकती है।

honda mid size suv teaser

नई होंडा एसयूवी को वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, छह एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS- आधारित ड्राइवर असिस्ट और सेफ्टी तकनीक के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार सनरूफ, वायरलेस चार्जर आदि से भी लैस हो सकती है। हाइब्रिड इंजन के साथ भारत में इसका प्रमुख मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा, जबकि यह पेट्रोल इंजन के साथ क्रेटा व सेल्टोस से मुकाबला करेगी।