भारत में 3 बड़ी एमपीवी का किया जा रहा है इंतज़ार – मारुति से लेकर टोयोटा तक

toyota innova hycross-23
Representational

मारुति और टोयोटा इस साल भारत में 3 नई एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं, जिनमें से दो रिबैज मॉडल होंगे

भारतीय मोटर उद्योग में एमपीवी सेगमेंट फिर से लोकप्रिय हो रहा है और टोयोटा वेलफायर व किआ कैरेंस जैसे प्रीमियम मॉडलों को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी क्रम में हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसे नए मॉडल की भी बुकिंग बढ़ गई है। पेश किए गए अवसर को भुनाने के लिए और नए मॉडल जल्द ही लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं और यहाँ उनके बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. टोयोटा एर्टिगा

हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो टोयोटा इस साल भारत में मारुति सुजुकी एर्टिगा के रीबैज वर्जन को लॉन्च करेगी। टोयोटा रुमियन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में बिक्री पर है और यह एमपीवी के प्री-फेसलिफ्ट पर आधारित है। मौजूदा एर्टिगा पर आधारित इंडियन स्पेक मॉडल में कुछ उल्लेखनीय बदलाव हो सकते हैं।

toyota rumion mpv

इंडियन स्पेक टोयोटा रूमियन का फ्रंट फेसिया दक्षिण अफ्रीका में बेचे जा रहे मॉडल से उसी तरह से अलग हो सकता है, जिस तरह से ग्लैंजा को इसके डोनर बलेनो से अलग किया गया है। हालांकि परफॉरमेंस, इंटीरियर और फीचर्स लिस्ट समान रहेंगे। यह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी और मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकते हैं।

2. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

मारुति सुजुकी इस साल भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक नए सी-सेगमेंट एमपीवी को भी लॉन्च करेगी, जो कि ब्रांड के घरेलू लाइनअप में XL6 से ऊपर स्थित होगी और यह TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके इस साल के अंत तक पेश किए जाने की उम्मीद है।

Maruti Premium MPV

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन भी समान पावरट्रेन के साथ लैस होगा। इस तरह यह 2.0-लीटर एनए पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। हालाँकि दोनों कारों के डिजाइन में कई अंतर होंगे और मारुति सुजुकी सी-एमपीवी का एक्सटीरियर डिजाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित हो सकता है।

3. 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

2023 toyota innova crystaटोयोटा ने कुछ दिनों पहले ही 2023 इनोवा क्रिस्टा से पर्दा उठाया है और आने वाले हफ्तों में इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। इस एमपीवी को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है और इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।इसके फ्रंट फेसिया को एक नई ग्रिल, बम्पर और फॉग लैंप हाउसिंग के साथ संशोधित किया गया है। भारत नें नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू है।