ग्राहकों के पसंदीदा फीचर्स के साथ आ रही है 2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट

2022 Maruti xl6

2022 मारूति सुजुकी XL6 को एर्टिगा की तरह 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 21 अप्रैल को देश में लॉन्च किया जाएगा

मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा के अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं कंपनी इसके प्रीमियम 6-सीटर सिबलिंग XL6 के भी अपडेट वर्जन को लॉन्च करने वाली है, जिसकी बुकिंग पहले ही 11,000 रूपए की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई हैं।

हालाँकि अभी कंपनी की ओर से अपडेट एक्सएल6 की कीमतों और वेरिएंट की घोषणा किया जाना बाकी है, लेकिन उसके पहले ही इसके वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो भारत में एक्सएल6 फेसलिफ्ट को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और इसे जेटा, अल्फा और अल्फा+ के साथ तीन ट्रिम में पेश किया जाएगा।

2022 मारूति सुजुकी एक्सएल6 को पावर देने के लिए एर्टिगा की तरह 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।उम्मीद है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपडेटेड XL6 के साथ CNG फ्यूल विकल्प की पेशकश बाद में ही करेगी। दावा है कि अपडेट एक्सएल6 की माइलेज एर्टिगा की तरह ही होगी, जहाँ एमटी के लिए 20.51 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के लिए 20.30 किमी प्रति लीटर होगा। 2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव मिलेंगे।

इसमें नए डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल, स्मोकी ग्रे टेल लैंप, नए डिज़ाइन वाले 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, रियर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, यूवी कट ग्लास और अपडेट बम्पर मिलेंगे। इस एमपीवी के साथ कंपनी कुछ नई सुविधाओं की पेशकश करेगी। फीचर्स के रूप में इसे 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीटें और स्टैंडर्ड के रूप में हिल होल्ड फ़ंक्शन आदि मिलेगा। वास्तव में इसका इंफोटेनमेंट इंटरफ़ेस बलेनो के समान होने की उम्मीद है और इसे कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेंगी।हालाँकि एक्सएल6 पहले की तरह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होगी और इसके आकार में कोई बदलाव नहीं होगा। वास्तव में कंपनी ने बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसे अपडेट करने का फैसला किया है। नई एक्सएल6 की कीमत एर्टिगा के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी और इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई किआ कैरेंस और महिंद्रा मराजो जैसी कारों होगा।