नई जेनरेशन 2021 Mahindra Scorpio होगी पहले से ज्यादा बड़ी और फीचरफुल

2020 Mahindra Scorpio

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (2021 Mahindra Scorpio) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे, जबकि नए इक्वीपमेंट और टेक्नोलॉजी भी पैकेज का हिस्सा होगा

घरेलू निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) आने वाले 1.5 सालों में 6 नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है और इसमें से एक नई जेनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो (2021 Mahindra Scorpio) भी शामिल है। स्कॉर्पियो के अलावा कंपनी महिन्द्रा थार (Thar) और महिन्द्रा एक्सयूवी 500 (XUV500) की नई जेनरेशन पर कार्य कर रही है और कई बार इन्हें भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

कंपनी महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन को इस साल के अंत के पहले लॉन्च कर सकती है, जबकि नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500)  के लिए साल 2021 निर्धारित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनल रूप से जेड 110 के नाम से निर्धारित की गई नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो को अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि महिन्द्रा स्कॉर्पियो साल 2002 से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में काफी लोकप्रिय है। इस कारण इस कार का दूसरा जेनरेशन अपने आप में कई मायने रखता है और लाखों कार प्रेमियों की नजर इसकी लॉन्चिंग पर टिकी हुई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार के बीएस6 एडिशन को भी पेश किया है।

2020 Mahindra Scorpio Spied

बताया जा रहा है कि नई जेनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो (2021 Mahindra Scorpio) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। हालांकि कार के ओवरआल लुक को बरकरार रखा जाएगा। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो के प्रोफाइल और रियर का डिजाइन फ्रेश है और बॉडी पैनल को बिल्कुल नया कहा जा सकता है।

एक्सटीरियर में 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो में मल्टी-स्लेटेड वर्टिकल फ्रंट ग्रिल, शार्पर हैडलैंप्स, रिडिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और चौड़े एयर इनलेट्स, लम्बे पिलर, अलॉय व्हील का नया सेट है। कार के अन्य परिवर्तन में नए व्हील, एलईडी लैंप, अपग्रेड टेलगेट और रियर बम्पर है।

2020 mahindra scorpio spied on test 4

2021 महिन्द्रा स्कॉर्पिय़ो के इंटीरियर को नए डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ पेश किया जाएगा और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बटन और कंट्रोल, ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी वाली सामग्री का इस्तेमाल, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स अप डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन आदि पैकेज का हिस्सा होंगे।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का डेवलमेंट चेन्नई की रिसर्च वैली में किया जा रहा है, जबकि पावरट्रेन में 2.2-लीटर के बीएस6 नार्म्स वाले चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस होगी। यह यूनिट 140 हॉर्सपावर की पावर जेनरेट करेगी। इसके विपरीत नया 2.0-लीटर G20 फोर-सिलेंडर पेट्रोल 190 हॉर्सपावर और 380 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। दोनों इंजनों के साथ स्टैंडर्ड के रूप में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पेश किए जाएंगे, जबकि 4WD सिस्टम कार के टॉप वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा।