भारत में 15 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च, कीमत शुरू होगी सिर्फ 8 लाख से

2023-Hyundai-Verna-Rendered

अगले आने वाले 6-7 महीनो में भारत में तक़रीबन 15 नई गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा जिसमे हुंडई, महिंद्रा, टाटा और मारुती सुजुकी 3-3 गाड़ियों को लॉन्च करेगा

हाल के दिनों में आपने काफी सारी नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च होते हुए देखा होगा जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा महिंद्रा की नई स्कार्पियो एन की हुई है, वहीँ सिट्रोएन ने अपनी पहली छोटी हैचबैक C3 को भी लॉन्च किया है। उसके अलावा मारुति ने नई आल्टो K10, नई ब्रेज़ा, XL6 और नई सेलेरिओ को लॉन्च किया किया था। इस साल तक़रीबन 12 नई गाड़ियां भारत में लॉन्च हो चुकीं है।

वहीं अगले 6-7 महीनो में 15 और नई गाड़ियां भारत में लॉन्च होने वाली है जिसमें हुंडई, महिंद्रा, टाटा और मारुती सुजुकी कम से कम 3-3 गाड़ियों को लॉन्च करेंगे। शुरुवात करें सबसे पहले लॉन्च के साथ तो जल्द ही भारत में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा एसयूवी जो हुंडई की क्रेटा, किआ की सेल्टोस जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी और इसमें आल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ-साथ हाइब्रिड इंजन भी होगा जिसमे तक़रीबन 28 किलोमीटर की माइलेज मिलेगी।

इस कार को टोयोटा अपनी फैक्ट्री में बनाएगा और खुद भी इसे दूसरे डिज़ाइन के साथ अर्बन क्रूजर हाईराइडर नाम के साथ बेचेगा। इसके कुछ वैरिएंट की कीमत तो आ गयी है पर बेस और आल व्हील ड्राइव की कीमत अभी आना बाकी है। अर्बन क्रूजर हाईराइडर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है।

maruti-suzuki-grand-vitara-white-colour-

वहीँ पर टोयोटा मारुति ब्रेज़ा के नए जनरेशन मॉडल के आने के बाद अर्बन क्रूजर के नए अवतार को अगले महीने लॉन्च करेगा जिसमे वही 1.5 लीटर इंजन होगा जो ब्रेज़ा में आता है और इसकी कीमत भी ब्रेज़ा के आस पास ही रखी जाएगी। इसके अलावा टोयोटा नई लैंड क्रूजर 300 को भी भारत में लॉन्च करेगा जिसकी कीमत 2 करोड़ के आस-पास रखी जायेगी और टोयोटा इनोवा हाइब्रिड जो की बिलकुल नहीं एमपीवी होगी उसके भी अगले 6-7 महीनो में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

महिंद्रा भी भारत में जनवरी 2023 में XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगा जो तक़रीबन एक चार्ज में 450 किमी चलेगी और इसकी कीमत 16-18 लाख रूपए के आस पास रखी जाएगी और ये सीधे तौर पर टाटा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी| इसके साथ साथ महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस और थार के 5 डोर मॉडल को भी लॉन्च करेगी जो हमें ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकते हैं|

mahindra xuv400-5वहीँ हुंडई भी 3-4 गाड़ियां लेकर आ रहा है जिसमे नई वर्ना, क्रेटा फेसलिफ्ट, आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक छोटी माइक्रो एसयूवी रह सकती है। वहीं टाटा भी कम से कम 4 गाड़ियां लॉन्च करेगा जिसमे हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट के साथ-साथ टिआगो इलेक्ट्रिक और अलट्रोज़ इलेक्ट्रिक शामिल होंगी|

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा के अलावा जिम्नी एसयूवी के 5 डोर मॉडल को भी लॉन्च करेगा और बलेनो क्रॉस जिसका प्रोडक्शन कोडनेम YTB है उसको भी लेकर आ रही है। तो ये तक़रीबन 15-16 गाड़ियां है जो अगले 5-6 महीनो में भारत में लॉन्च की जाएंगी।