टाटा कारों पर मिल रही है 80,000 रूपए तक की छूट – टियागो, नेक्सॉन, टिगोर, अल्ट्रोज़, हैरियर

tata harrier_-4

टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 80,000 रूपए तक के उपभोक्ता ऑफर के साथ ओणम ग्राहकों के लिए स्क्रैच करें और निश्चित उपहार जीतने की पेशकश कर रहा है

टाटा मोटर्स ने आज अपने पैसेंजर व्हीकल लाइनअप के लिए रोमांचक उपभोक्ता ऑफर की घोषणा की है क्योंकि इसका लक्ष्य आगामी ओणम अवधि के दौरान बिक्री में वृद्धि करना है। ओणम समारोह और अपने सबसे अधिक बिकने वाले बाजारों में से एक, केरल को स्वीकार करते हुए, टाटा ने इसकी आईसी-इंजन और विद्युतीकृत रेंज पर ग्राहकों के लिए 80,000 रुपये तक के ऑफर उपलब्ध कराए हैं।

ब्रांड ओणम ग्राहकों के लिए प्राथमिकता डिलीवरी के साथ-साथ स्क्रैच और जीत सुनिश्चित उपहार भी दे रहा है। टाटा ने 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग और ईएमआई अवकाश – अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें सहित आकर्षक वित्त विकल्पों का लाभ उठाने के लिए शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों, निजी और क्षेत्रीय फाइनेंसरों के साथ हाथ मिलाया है।

हाल ही में टाटा ने अल्ट्रोज़ के दो नए वेरिएंट एक्सएम और एक्सएम (एस) लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6.90 लाख रूपए और 7.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, कोच्चि) है। एक्सएम (एस) ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ को शामिल करने के साथ, अल्ट्रोज़ इस सुविधा के साथ उपलब्ध होने वाली देश की सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक बन गई है।

tata onam discounts

टाटा मॉडल  डिस्काउंट
1. टाटा टियागो 50,000 रूपए तक
2. टाटा टिगोर 50,000 रूपए तक
3. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक 80,000 रूपए तक
4. टाटा अल्ट्रोज़ 40,000 रूपए तक
5. टाटा पंच 25,000 रूपए तक
6. टाटा नेक्सन पेट्रोल 24,000 रूपए तक
7. टाटा नेक्सन डीजल 35,000 रूपए तक
8. टाटा नेक्सन EV प्राइम 56,000 रूपए तक (एक्सटेंडेड वारंटी के साथ)
9. टाटा नेक्सन EV मैक्स 61,000 रूपए तक (एक्सटेंडेड वारंटी के साथ)
10. टाटा हैरियर 70,000 रूपए तक
11. टाटा सफारी 70,000 रूपए तक

ऑफ़र पर बोलते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी के प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा: “हमारे पूरे ईवी पोर्टफोलियो (नेक्सॉन ईवी, टियागो.ईवी और टिगोर ईवी) की मजबूत मांग के साथ, केरल बाजार देश के बाकी हिस्सों के लिए रास्ता दिखा रहा है। यहाँ ग्राहकों को कम परिचालन लागत, संचालन में आसानी, आनंददायक ड्राइविंग और सबसे महत्वपूर्ण शून्य उत्सर्जन जैसे ईवी के लाभों का एहसास हुआ है जो पर्यावरण के लिए अच्छा है। आप सभी को आनंदमय और समृद्ध ओणम की शुभकामनाएं!”

टाटा टियागो और टिगोर पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि टिगोर का इलेक्ट्रिक संस्करण 80,000 रुपये तक के उच्चतम लाभ के साथ आता है। वही टाटा अल्ट्रोज़ पर इस त्योहारी अवधि के दौरान 40,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं टाटा पंच की खरीद पर 24,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीजल की खरीद पर क्रमश: 24,000 रूपए और 35,000 रूपए तक का लाभ दिया जा रहा है।

tata nexon ev max-19

वहीं नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स की खरीद पर क्रमश: एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 56,000 रूपए और 61,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं हैरियर और सफारी पर 70,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। पंच सीएनजी को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा और इसके अलावा, टाटा वर्तमान में फेसलिफ्टेड नेक्सन, हैरियर और सफारी को भी विकसित कर रहा है।