फेस्टिव सीजन में टीवीएस की मोटरसाइकिलों पर मिल रही है 8,000 रूपए तक की छूट

TVS Raider-4

फेस्टिव सीजन में कुछ टीवीएस मोटरसाइकिलों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश की जा रही है, जिसमें नकद छूट, कम डाउन पेमेंट विकल्प, आकर्षक फाइनेंस स्कीम व ईएमआई प्लान शामिल है

फेस्टिव सीजन की शुरूआत के साथ ही भारत में कई दोपहिया वाहन निर्माता अपने वाहनों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही हैं, ताकि खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित किया जा सके, क्योंकि इस वक्त लोगों के बीच सकारात्मक खरीद भावना होती है। इस सूची में भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी भी है।

टीवीएस की ओर से पेश किया गया य़ह ऑफर कंपनी की कुछ मोटरसाइकिलों पर लागू है, जिसमें नकद छूट, कम डाउन पेमेंट विकल्प, आकर्षक फाइनेंस स्कीम व ईएमआई प्लान शामिल है, जिसके तहत खरीददार अपाचे आरटीआर 160 4V को 0 फीसदी के ब्याज दर पर खरीद सकते है। कंपनी इस बाइक के साथ केवल 319 रुपए के मासिक ईएमआई की पेशकश कर रही है।

इसके अलावा अपाचे आरटीआर 160 4V की खरीद पर खरीददारों के पास 8,000 रुपए तक की बचत करने का मौका है। फेस्टिव सीजन में टीवीएस स्पोर्ट, स्टार सिटी प्लस और रेडिऑन की खरीद पर भी आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है। खरीददार इन मोटरसाइकिलों की खरीद पर 5,000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि अन्य मॉडलों पर फिलहाल कोई छूट नहीं है, लेकिन कंपनी जल्द ही इन पर भी छूट दे सकती है।

बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने कई नए मॉडलों को उतारा है, जिसमें सबसे प्रमुख रूप से टीवीएस रेडर 125 मोटरसाइकिल और जुपिटर 125 स्कूटर है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपाचे RTR 160 4V को भी अपडेट किया है, जबकि आने वाले कुछ दिनों में देश में कंपनी की एक रेट्रो बाइक भी खरीददारों के लिए उपलब्ध होगी।

खरीददारों के लिए रेडर 125 बाइक 3 वेरिएंट और चार कलर विकल्प में उपलब्ध है, जिसे 77,500 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। यह बाइक 124.8 सीसी, एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।दूसरी ओर जुपिटर 125 खरीददारों के लिए ड्रम, ड्रम अलॉय व डिस्क के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरूआती कीमत 73,400 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। यह स्कूटर 124.8 सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.3 पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ज्यादा माइलेज के लिए इंजन में निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप तकनीक है और यह सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।