मई 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 75,000 रूपए तक की छूट

Nissan-Kicks-4.jpg

मई 2021 में निसान किक्स मिड-साइज एसयूवी पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है

निसान मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने एक विशेष लाभ योजना के साथ किक्स एसयूवी को ग्राहकों के लिए अधिक आकर्षक बना दिया है। कंपनी ने एसयूवी की बिक्री को बढ़ाने के लिए मई 2021 में छूट की घोषणा की है। ऐसे में अगर आप निसान किक्स को खरीदने के इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए अच्छा समय है।

मई 2021 में खरीददार इस कार की खरीद पर कुल मिलाकर 75,000 रूपए तक का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये की तक की नकद छूट शामिल है। इसके अलावा कार की खरीद पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है, जबकि खरीददारों को 5,000 रूपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है। लेकिन यह छूट सिर्फ सरकारी कर्मचारी के लिए उपलब्ध है और इसके लिए सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

बता दें कि बीएस6 निसान किक्स को कंपनी ने एक साल पहले भारत में लॉन्च किया था। यह क्रॉसओवर भारत में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है, लेकिन बाजार में इसे वह प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी। इस कार की शुरूआती कीमत 9.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है जो 14.64 लाख रूपए तक जाती है।

Nissan-Kicks-3-1.jpgफीचर्स के रूप में किक्स को स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी के साथ निसान कनेक्ट, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ट्विन पार्सल शेल्फ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और शार्क फिन एंटीना आदि मिलते हैं।

पावर देने के लिए इस एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला यूनिट 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो कि 154 बीएचपी की पावर और 254 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। इसी तरह 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 105 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं।

Nissan-Kicks-5.jpg

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल के अंत में कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया था, जिसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। मैग्नाइट अपने प्लेटफार्म और इंजन को हाल ही में लॉन्च की गई रेनो काइगर से साझा करती है।