जून 2024 में नेक्सा कारों पर मिल रही है 74,000 रूपए तक की छूट

maruti suzuki fronx-10

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जिम्नी, इग्निस, बलेनो, XL6, सियाज और ग्रैंड विटारा पर इस महीने 74,000 रुपये तक की अधिकतम छूट दी जा रही है

मारुति सुजुकी जून 2024 में अपनी चुनिंदा नेक्सा कारों पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ये छूट फ्रोंक्स, जिम्नी, बलेनो, इग्निस, सियाज़, XL6 और ग्रैंड विटारा एसयूवी पर उपलब्ध हैं। यहाँ मॉडल वाइज छूट का विवरण दिया गया है।

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

maruti grand vitara delivery-2
Pic Source: Rinku jain

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट पर इस महीने अधिकतम 74,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, ब्रांड ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी प्रदान कर रहा है। पेट्रोल वेरिएंट पर 34,000 रुपये से लेकर 64,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी ट्रिम्स पर केवल 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

2. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

maruti suzuki fronx-11

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 70,000 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक पेट्रोल वेरिएंट पर 27,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जबकि CNG वेरिएंट पर 12,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

maruti jimny-6

ऑफ-रोड एसयूवी, मारुति सुजुकी जिम्नी पर 30 जून 2024 तक सभी वेरिएंट पर केवल 50,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस

maruti ignis-3
Pic Source: Anirban Das

सूची में अगला नाम मारुति सुजुकी इग्निस का है। इसके पेट्रोल एजीएस वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है। वहीं पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर अधिकतम 53,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

5. मारुति सुजुकी बलेनो

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

मारुति सुज़ुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर कुल 57,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं, जिसमें 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर अधिकतम छूट क्रमशः 52,000 रुपये और 32,000 रुपये तक है।

6. मारुति सुजुकी सियाज़

Maruti Ciaz

कंपनी सियाज सेडान के सभी वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इन छूटों में 20,000 रुपये का नकद लाभ और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

7. मारुति सुजुकी XL6

2022 maruti xl6_

मारुति सुजुकी XL6 जून 2024 में 20,000 रुपये की न्यूनतम छूट के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट को 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर खरीदा जा सकता है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।