
होंडा इस महीनें सिटी सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है, जबकि अमेज कॉम्पैक्ट सेडान पर सबसे कम छूट मिल रही है
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपने कार मॉडलों पर वेरिएंट के आधार पर 73,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। यह डिस्काउंट होंडा सिटी पेट्रोल, सिटी हाइब्रिड और अमेज पर लागू है। इच्छुक ग्राहक नकद छूट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठा सकते हैं। होंडा भारत में अगले महीने अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट को भी लॉन्च करेगी, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी।
होंडा सिटी
होंडा इस महीने सिटी सेडान पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक की नकद छूट या 10,946 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहक होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। होंडा अपने इस कार मॉडल पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, किसी भी कार को एक्सचेंज करने पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
आपको बता दें कि होंडा सिटी बेहतर सीटिंग कम्फर्ट और आरामदायक इंटीरियर के लिए जानी जाती है। 11.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली इस सेडान में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। ये इंजन 121 एचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा सिटी ई:एचईवी रेगुलर सेडान का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट है। ये समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़े दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है। सिटी हाइब्रिड वी और जेडएक्स के साथ 2 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे फुल-ईवी मोड में भी चलाया जा सकता है। इसके बेस वी ट्रिम पर 40,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है और इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं इसके जेडएक्स ट्रिम पर कोई ऑफर नहीं है।
होंडा अमेज
होंडा अमेज 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ी है। यह इंजन 90 एचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी शुरुआती कीमत 7.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस महीने, ग्राहक 10,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं या 12,296 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त ब्रांड 5,000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। हालांकि, इस महीने अमेज़ पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।