टाटा मोटर्स मार्च 2023 के महीने में हैरियर, सफारी, अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर जैसी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं
टाटा मोटर्स मार्च 2023 के महीने में अपनी लाइनअप में मौजूदा लोकप्रिय कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके तहत इस महीने खरीददार 65,000 रूपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ये ऑफर्स टाटा मोटर्स के लाइनअप में शामिल हैरियर, सफारी, अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर जैसी कारों पर उपलब्ध है। टाटा 2022 मॉडलों पर भी छूट दे रही है, हालांकि यह स्टॉक पर निर्भर करता है। वहीं नेक्सन, पंच या ईवी रेंज पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
मार्च 2023 में टाटा मोटर्स की प्रीमियम तीन पंक्ति वाली टाटा सफारी पर उपलब्ध छूट की बात करें तो इसके 2023 मॉडल के सभी वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं MY2022 सफारी के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की कुल छूट उपलब्ध है। भारत में सफारी को केवल एक 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है।
वहीं सफारी की तरह MY2023 हैरियर पर भी मार्च में कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं दूसरी ओर हैरियर के 2022 मॉडल पर वैरिएंट के आधार पर कुल 65,000 रुपये तक की छूट मिलती है। हैरियर भी सफारी के साथ अपने पावरट्रेन और प्लेटफार्म को साझा करती है।
मार्च 2023 के महीने में टाटा टिगोर पर उपलब्ध छूट की बात करें तो MY2023 मॉडल के लिए इस महीने टिगोर पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये और सीएनजी मॉडल पर 30,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। वहीं टिगोर सीएनजी के 2022 मॉडल पर 40,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है, जबकि पेट्रोल वर्जन पर भी 40,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।
टिगोर पेट्रोल को पावर देने के लिए 86 एचपी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल व एएमटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 70 एचपी की पावर विकसित करता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टाटा टिगोर का मुकाबला होंडा अमेज, मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई औरा जैसी कारों से है।
वहीं टिगोर की सिबलिंग MY2023 टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कुल 30,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि MY2022 स्टॉक में रुचि रखने वाले ग्राहक सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं। टियागो अपने पावरट्रेन को टिगोर सेडान के साथ साझा करती है और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसी कारों से है।
इसी प्रकार 2023 टाटा अल्ट्रोज़ के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को क्रमशः 25,000 रुपये तक की कुल छूट के साथ लिया जा सकता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अल्ट्रोज़ के MY2022 स्टॉक के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये और 35,000 रुपये की कुल छूट उपलब्ध है, जबकि MY2022 DCA पेट्रोल ऑटोमैटिक पर कुल 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।