अप्रैल 2021 में Honda Amaze की खरीद पर 52,850 रूपए तक की छूट

honda amaze special edition 1

होंडा कार्स इंडिया अपनी अमेज सेडान की खरीद पर अप्रैल 2021 में कुछ शानदार छूट की पेशकश रही है

भारत में जापानी कार निर्माता होंडा के पोर्टफोलियो में होंडा अमेज़ (Honda Amaze) सबसे अधिक बिकने वाला वाहन है और इसकी सस्ती कीमत, आकर्षक डिजाइन और शक्तिशाली व किफायती इंजन विकल्पों के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है। अप्रैल 2021 में जयादा नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा अपनी कारों पर कुछ दिलचस्प सौदों की पेशकश कर रहा है, जिसमें अमेज़ भी शामिल है।

अप्रैल 2021 में होंडा अमेज़ S ट्रिम (S पेट्रोल MT एडिशन) के पेट्रोल-मैनुअल एडिशन पर 20,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा, खरीदार 23,850 रुपए के मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प भी चुन सकते है, जबकि होंडा अमेज के अन्य वेरिएंट को 17,000 रूपए की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि 17,105 की मुफ्त एक्सेसरीज भी पैकेज का हिस्सा है।

इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है और मौजूदा होंडा ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है। इसके अतिरिक्त 9,000 रूपए की छूट चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध है, जिनके बारे में आप अपने नजदीकी होंडा कार डीलरशिप से पूछताछ कर सकते हैं।

Honda Amaze

हमारे बाजार में होंडा अमेज़ को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो क्रमशः 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इस पॉवरप्लांट के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT शामिल है।

दूसरा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन है, जो दो स्टेट में उपलब्ध है, जो कि क्रमशः 80 पीएस/160 एनएम और 100 पीएस/200 एनएम है, जबकि कम-आउटपुट डीजल इंजन को CVT के साथ जोड़ा गया है और टॉप-आउटपुट एडिशन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। अमेज़ भारत के उन कुछ वाहनों में से एक है जो बीएस6 युग में डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

honda amaze special edition

होंडा अमेज की कीमत फिलहाल 6.22 लाख रूपए से लेकर 9.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है, जो भारतीय बाजार में जापानी कार निर्माता की लाइनअप में सबसे सस्ती कार है। भारत में होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई औरा (Hyundai Aura), टाटा टिगोर (Tata Tigor) और फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) जैसी कारों से हैं।