जून 2023 में हुंडई कारों पर मिल रहा है 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट – निओस, औरा, कोना

hyundai aura-7

जून 2023 में हुंडई अपनी चुनिंदा कारों की खरीद पर 50,000 रूपए तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिनमें निओस, औरा, कोना आदि शामिल हैं

हुंडई मोटर इंडिया घरेलू बाजार में उपलब्ध अपनी कुछ पैसेंजर कारों पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी ग्रैंड i10 निओस के Magna मैनुअल, इरा और CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश कर रही हैं। वहीं इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। इस प्रकार ग्रैंड i10 निओस के इस वेरिएंट को खरीदने पर 33,000 रुपये तक का कुल लाभ उठाया जा सकता है।

ग्रैंड i10 निओस का एक्जीक्यूटिव मैनुअल वेरिएंट 25,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है और इस तरह इस पर कुल मिलाकर 38,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं इसके Sportz और Asta वेरिएंट 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। साथ ही इन दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस व 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इस हिसाब से ये 33,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं। वहीं हुंडई ग्रैंड i10 निओस का AMT वेरिएंट, जिसे कुछ महीने पहले फेसलिफ्ट मिला था। इसे 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

हुंडई  nios_

वहीं हुंडई औरा कॉम्पैक्ट सेडान भी 33,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। ये सेडान 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट पर उपलब्ध होगी। वहीं इसके शेष वेरिएंट 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की नकद छूट व 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे।

हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक के Sportz और Magna वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कंपनी अपनी अलकाज़ार एसयूवी को 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ बेच रही है।

2023 hyundai alcazar-5

वहीं कोना इलेक्ट्रिक की खरीद पर 50,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश की जा रही है। हालांकि कंपनी वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रेटा मिडसाइज एसयूवी जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल पर इस महीने कोई छूट नहीं दे रही है। अगले महीने की शुरुआत में हुंडई भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को पेश करने जा रही है।