Honda Activa 6G की खरीद पर 5,000 रूपए तक की छूट

honda activa 6g

फरवरी 2021 में होंडा एक्टिवा 6G पर कई ऑफर की घोषणा की गई है, जिसमें कैशबैक, फाइनेंस सहित कई लाभ शामिल हैं

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) के लिए नए ऑफर्स की घोषणा की है, जिसके तहत इस स्कूटर की खरीद पर कैशबैक, फाइनेंस स्कीम, कम रेट ऑफ इंटरेस्ट और कम डाउन पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप किसी स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

हालांकि यहाँ स्पष्ट करते चलें कि यह छूट एक्टिवा 6G 20वें एनवर्सरी एडिशन पर लागू नहीं हैं। कंपनी इस छूट के तहत एक्टिवा 6 जी की खरीद पर 5% तक का कैशबैक दे रही है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह लाभ खरीददारों को तभी मिलेगा, जब वे केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करेगें।

कंपनी इस स्कूटर को 100 फीसदी फाइनेंस और 6.5% के कम ROI के साथ भी पेश कर रही है, जबकि खरीदार इस स्कूटर को कम डाउन पेमेंट यानि 2,499 रूपए में घर ला सकते हैं। यह स्कीम केवल सीमित अवधि के लिए मान्य हैं और इनपर नियम और शर्तें भी लागू हैं। इसलिए पूरी जानकारी के लिए खरीददारों को नजदीकी होंडा डीलरशिप से भी संपर्क करना चाहिए।

Honda Activa_

खरीदादरों के लिए एक्टिवा 6G STD और DLX के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पहले मॉडल की कीमत 66,799 रूपए और दूसरे मॉडल की कीमत 68,544 (एक्स-शोरूम) रूपए है। कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर के 20वें एनिवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,299 रूपए और DLX ट्रिम की कीमत 70,044 (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

एक्टिवा 6G को पावर देने के लिए 109.51cc एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि होंडा की उन्नत तकनीक जैसे- पीजीएम-फाई (प्रोग्राम्ड फ्यूल-इंजेक्शन), ईएसपी (एनहैंस्ड स्मार्ट पावर) और एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) के साथ लैस की गई है। यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।