दिसंबर 2020 में MG Hector की खरीद पर 40,000 रुपये तक की छूट

mg-hector-review

एमजी मोटर्स ने नवबंर 2020 में 4,163 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 28.5 प्रतिशत की वृद्धि है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने दिसंबर 2020 में अपनी प्रमुख मिड-साइज़ एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) की खरीद पर छूट की घोषणा की है। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि अन्य मॉडल जैसे हेक्टर प्लस, जेडएस ईवी और ग्लॉस्टर के लिए कोई ऑफ़र उपलब्ध नहीं हैं।

इस तरह दिसबंर 2020 में एमजी हेक्टर की खरीद पर खरीददार 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ प्राप्त कर सकते हैं, जबकि कंपनी की ओर से क्लासिक प्लान AMC या एक 360-बाय-बैक प्लान के रूप में लाभ के साथ दिया जा रहा है।

खरीददारों के लिए एमजी हेक्टर चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है और इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, बरगंडी रेड और ब्लेज़ रेड के साथ पाँच कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कीमत की बात करें तो बेस ट्रिम की कीमत 12.83 लाख रुपए है, जो कि टॉप ट्रिम में 18.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

mg-hector-review-1-6

पावर देने के लिए इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों दिए गए हैं, जिसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 2.0-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है।

वहीं इसके 1.5-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड  इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। जबकि पेट्रोल संस्करण भी छह-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

mg-hector-review-1-4

हाल ही में एमजी मोटर्स ने यह भी खुलासा किया है कि आने वाले दिनों में कारों की कीमतों में वृद्धि की जाएगी। हालांकि यह कब होगा, फिलहाल इसकी कोई समय़ सीमा नहीं बताई है। संभवतः यह अगले साल यानि साल 2021 की शुरूआत से कर दिया जाएगा। कंपनी कितनी कीमत बढ़ाएगी। फिलहाल अभी इसका भी खुलासा नहीं किया है।