जुलाई 2021 में किआ कॉर्निवल की खरीद पर 3.75 लाख रूपए तक की छूट

kia-carnival.jpg

किआ इंडिया जुलाई 2021 में कार्निवल की खरीद पर 3.75 लाख रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

किआ इंडिया भारतीय बाजार में एक बड़ा नाम है और यह भारत में केवल तीन कारों की बिक्री करती है, जिसमें सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट शामिल है। किआ कार्निवल भारतीय बाजार में ब्रांड की रेंज में प्रमुख मॉडल है, जिसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। किआ इंडिया ने जून 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 15,015 यूनिट की बिक्री की थी।

इसके विपरीत कंपनी ने जून 2020 में 7,275 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 106 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने पिछले छह महीनों में सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल के साथ कुल मिलाकर 97,034 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें अकेले जून 2021 में सेल्टोस की 8,549 यूनिट, सोनेट की 5,963 यूनिट और कार्निवल की 503 यूनिट की बिक्री हुई है।

यहाँ सेल्टोस और सोनेट की बिक्री शानदार रही है, लेकिन फरवरी 2020 में लॉन्च की गई लक्जरी एमपीवी किआ कॉर्निवल को वह सफलता नहीं मिली है, जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी, जिसकी एक वजह इसकी ज्यादा कीमत भी हो सकती है। इसलिए कंपनी जुलाई 2021 में भले ही सेल्टोस व सोनेट की खरीद पर कोई छूट की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन खरीददार कॉर्निवल की खरीद पर 3.75 लाख रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।kia carnival2किआ इंडिया जुलाई 2021 में कॉर्निवल के प्रीमियम वेरिएंट की खरीद पर 3.75 लाख रूपए की नकद छूट दे रही है, जबकि प्रेस्टीज और लिमोसिन वेरिएंट की खरीद पर 2.75 लाख रुपए की नकद छूट है। इसके अलावा किआ एक संतुष्टि गारंटी योजना भी पेश कर रही है, जिसके तहत खरीदार असंतुष्ट होने पर 30 दिनों के भीतर अपनी नई कार्निवल वापस कर सकते हैं, और लागत का 95 प्रतिशत वापस प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं और छूटों के साथ निर्माता अपनी प्रीमियम एमपीवी की बिक्री को बढ़ावा देने की योजना बना रही है।

वर्तमान में किआ कॉर्निवल के प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 24.95 लाख रूपए, प्रीमियम 8-सीटर की कीमत 25.15 लाख रूपए, प्रेस्टिज 7-सीटर की कीमत 28.95 लाख रूपए, प्रेस्टिज 9-सीटर की कीमत 29.95 लाख रूपए और लिमोसिन 7-सीटर की कीमत 33.95 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

kia-carnival-2.jpg

कार्निवल को फीचर्स में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो,UVO कनेक्टेड कार टेक, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इन-केबिन एयर फिल्टर, पावर्ड टेलगेट, वन-टच पावर स्लाइडिंग डोर, डुअल-पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग  हवादार सीट (ड्राइवर), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि मिलते हैं।

भारत में किआ कार्निवल को केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 200 पीएस की पावर और 440 न्य़ूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को विशेष रूप से 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। किआ अगले साल भारत में एक नई 7 सीटर एमपीवी लाने की भी योजना बना रही है।