सितंबर 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 1,00,000 रूपए तक की छूट

Nissan-Kicks-4.jpg

सितंबर 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 1,00,000 रुपए तक की छूट की पेशकश जा रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल है

निसान इंडिया ने एक विशेष लाभ योजना के साथ किक्स एसयूवी की पेशकश को खरीददारों के लिए और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है। दरअसल एक ओर जहाँ अन्य कंपनियां अपने कारों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही हैं। वहीं निसान सितंबर 2021 में किक्स एसयूवी की खरीद पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। इस छूट का मकसद कंपनी द्वारा ज्यादा से ज्यादा खरीददारों का ध्यान इस एसयूवी की ओर आकर्षित करना और इसकी बिक्री को रफ्तार देना है।

कंपनी की ओर से सितंबर 2021 में निसान किक्स मिड-साइज एसयूवी पर 1,00,000 रुपए तक की छूट की पेशकश जा रही है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल है, जिसके तहत खरीददारों के लिए किक्स के 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए की नकद छूट, 70,000 रूपए एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

इसके साथ ही अगर खरीददार किक्स के इस वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त रूप से 5,000 रूपए का लाभ मिलेगा। इसी तरह किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की खरीद पर 45,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें 10,000 रूपए का नकद लाभ, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।Nissan-Kicks-5.jpgइसके साथ ही अगर खरीददार किक्स के इस वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त रूप से 5,000 रूपए का लाभ मिलेगा। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य होगा और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। इसलिए खरीददारो को कंपनी के नजदीकी डीलरशिप और ब्रांड के आधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।

भारत में निसान किक्स को देश के सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट पेश किया जाता है, लेकिन बाजार में इसे वह प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जो हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को मिल रही है। निसान मैग्नाइट ने अगस्त 2021 की बिक्री में 2,984 यूनिट के साथ अपने सिबलिंग रेनो काइगर (2,669 यूनिट) को 315 यूनिट से पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि कंपनी किक्स पर भारी छूट की पेशकश कर रही है।

Nissan-Kicks-3-1.jpgवर्तमान में निसान किक्स की कीमत 9.5 लाख रूपए से 14.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है और इसे स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी के साथ निसान कनेक्ट, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ट्विन पार्सल शेल्फ, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किक्स को 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड के साथ दो इंजन विकल्प में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 154 बीएचपी की पावर और 254 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा यूनिट 105 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं।