नवंबर 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 1 लाख रुपए तक की छूट

Nissan-Kicks-4.jpg

नवंबर 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

निसान इंडिया ने भारत में पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में 3,913 यूनिट की बिक्री की है, जबकि निसान और डैटसन दोनों ब्रांड के लिए अक्टूबर 2021 में निर्यात का 3,004 यूनिट किया था। इसके मुकाबले कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने यानि अक्टूबर 2020 में 1,105 यूनिट की बिक्री की थी। इस प्रकार कंपनी ने घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 254 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

नवंबर 2021 में कंपनी अपनी बिक्री की इस गति को बनाए रखने के लिए अपनी किक्स एसयूवी की खरीद पर आकर्षक ऑफर व छूट की पेशकश कर रही है, जो कि 1 लाख रुपए तक है और इसमें एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ है। यह ऑफर केवल 30 नवंबर, 2021 तक या स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही मान्य है।

नवंबर 2021 के महीने में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल एडिशन को 15,000 रुपये की नकद छूट और 70,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की नकद छूट है। इसके अलावा एसयूवी को ऑनलाइन बुक करने पर 5,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ और सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट लाभ उपलब्ध है।Nissan-Kicks-5.jpgभारत में निसान किक्स 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें जिसमें पहला यूनिट 154 बीएचपी की पावर और 254 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा यूनिट 105 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं।

भारतीय बाजार में निसान किक्स एसयूवी के टर्बो पेट्रोल वर्जन को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) और एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) डुअल टोन शामिल है, जबकि 1.5-लीटर पेट्रोल वर्जन को एक्सएल और एक्सवी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।Nissan-Kicks-3-1.jpgबता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में निसान इंडिया ने अपने सब्क्रिप्शन स्कीम का विस्तार तीन नए शहरों में किया है, जिसमें पुणे, मुंबई और बैंगलोर शामिल है। कार निर्माता के इस स्कीम के तहत खरीददार मासिक आधार पर निसान कार को किराए पर घर ला सकते हैं। कंपनी ने निसान और डैटसन कार उपलब्ध कराने के लिए जूमकार और ओरिक्स के साथ साझेदारी की है।