दिसंबर 2021 में निसान किक्स की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट

Nissan-Kicks-4.jpg

निसान इंडिया ने साल के अंत में किक्स एसयूवी की खरीद पर 1 लाख रुपए तक की छूट की घोषणा की है, जिसमें नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं

निसान इंडिया ने इस महीने के लिए किक्स एसयूवी की इन्वेंट्री को खाली करने के लिए साल के अंत में अपने खरीददारों को लाभ देने की घोषणा की है। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध विवरण के अनुसार इस एसयूवी की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट है। इन लाभों में नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।

वेबसाइट के मुताबिक ये ऑफ़र 31 दिसंबर, 2021 तक ही वैध हैं और स्थान और वेरिएंट के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज लाभ केवल एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त एसयूवी को लोन द्वारा खरीद पर विशेष रूप 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर वित्त प्रदान किया जा रहा है।

यहां ध्यान देंने वाली बात है कि ऑनलाइन बुकिंग बोनस केवल कंपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू होगा, जिसे रिटेल के समय पास किया जाएगा। दिसंबर 2021 में किक्स के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल एडिशन की खरीद पर खरीददारों के लिए अधिकतम 1 लाख रूपए तक का लाभ उपलब्ध है।Nissan-Kicks-5.jpg

जहां खरीददारों के लिए 15,000 रूपए की नकद छूट, 70,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और ऑनलाइन बुकिंग पर 5,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। दूसरी ओर किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 45,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 5,000 रूपए की अतिरिक्त छूट और 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट लाभ भी है, जबकि निसान मैग्नाइट पर इस महीने कोई छूट नहीं है। वर्तमान में भारत में निसान किक्स की कीमतें 9.50 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो कि 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती हैं। Nissan-Kicks-3-1.jpgहाल ही में निसान ने भारत में किक्स के 30,000 यूनिट की बिक्री को पूरा किया है और यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है। पहला इंजन 154 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि बाद वाला इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं।