15,000 के पार Nissan Magnite की बुकिंग, 8 महीने तक की प्रतिक्षा अवधि

Nissan Magnite

कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च किया गया है और पंद्रह दिनों में ही इसकी बुकिंग 15,000 हजार यूनिट और 1,15,000 पूछताछ पार कई गई है

भारत में हाल ही में निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी सब कॉमैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत आश्चर्यजनक रूप से 4.99 लाख रूपए से शुरू होती है। भारत में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति स्विफ्ट से भी सस्ती है। कंपनी ने लॉन्च के पहले पंद्र्ह दिनों में मैग्नाइट के लिए 15,000 बुकिंग को पार कर लिया है।

निसान मैग्नाइट खरीददारों के लिए XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के पाँच ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। हालांकि दुखद ये है कि निसान मैग्नाइट की प्रतीक्षा सूची ज्यादा हो गई है और इसके बेस वेरिएंट एक्सई वेरिएंट की भारी मांग है। ऐसे में अगर आप चेन्नई या मुंबई में रहते हैं, तो आपको मैग्नाइट को प्राप्त करने में करीब 3.5 महीने तक इंतजार करना होगा, जबकि दिल्ली जैसे शहरों में यह 8 महीने तक जा रही है।

हालांकि मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए कम वेटिंग लिस्ट है, जबकि बैंगलोर में बेस मैग्नाइट के लिए 4 महीने तक इंतजार करना होगा। इसी तरह इस शहर में टॉप ट्रिम्स के लिए प्रतीक्षा अवधि 3 महीने तक है। इसी तरह बेस वेरेंट के लिए हैदराबाद में 4 महीने तक है। हालांकि दिल्ली में टॉप ट्रिम के लिए इंतजार केवल 45 दिनों तक है।

Nissan Magnite

बता दें कि कंपनी ने मैग्नाइट को जिस कीमत के साथ पेश किया है, वह केवल परिचयात्मक हैं और 31 दिसंबर, 2020 तक मान्य होंगी। माना जा रहा है कि नए साल से यानि 1 जनवरी 2021 से कार के प्रत्येक वेरिएंट की कीमत लगभग 50,000 रूपए तक बढ़ जाने की उम्मीद है। इसके बावजूद भी मैग्नाइट अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सस्ती होगी।

निसान मैग्नाइट को भारत में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें पहला 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट है। यह यूनिट 72hp की पावर जेनरेट करता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100hp की पावर जेनरेट करता है। बेस 1.0 लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टर्बो-पेट्रोल इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट के टॉप तीन ट्रिम पर 39,000 की एक वैकल्पिक टेक्नोलाजी पैक कै साथ भी पेश किया जा रहा है, जो कुछ अतिरिक्त गिफ्ट के साथ है। मैग्नाइट भारत में सबसे व्यस्त सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से आती है, जहां पहले से ही हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।