Tata Nexon और Tigor EV की खरीद पर Delhi Govt दे रही 3.02 लाख तक की छूट

Tata Nexon

इस ऑफर को छोड़ दें तो टाटा नेक्सन ईवी के XM ट्रिम की ऑन रोड कीमत 16,16,393 लाख रुपये और XZ+ वेरिएंट की कीमत 17,58,946 लाख रुपये है

दिल्ली सरकार ने 7 अगस्त, 2020 को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन देना और दिल्ली को भारत की ईवी कैपिटल बनाना था। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को और भी बढ़ावा देने के लिए स्विच दिल्ली (Switch Delhi) कैंपेन की घोषणा की है।

इस कैंपेन के तहत दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर खरीददारों को लाभ दिया जाएगा। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की बात जाए तो वह टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) है। टाटा मोटर्स इस कार को XM, XZ+ और XZ+ Lux के साथ तीन वेरिएंट में पेश करती है, जिसकी कीमत 15.40 लाख से 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

इस तरह टाटा नेक्सन ईवी के XM वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 16.16 लाख रुपये और XZ+ वेरिएंट के लिए 17.59 लाख रुपये है। लिहाजा अब इन दोनों वेरिएंट को नई दिल्ली में प्रोत्साहन के साथ खरीदा जा सकता है और दिल्ली सरकार दोनों वैरिएंट की खरीद पर 1,50,000 रुपये तक की खरीद प्रोत्साहन दे रही है।

tigor-ev-nexon-ev-delhi

इसके अलावा खरीदारों को कार के लिए रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशनल शुल्क और प्रदूषण के भुगतान में भी छूट की घोषणा की गई है। एक्सएम ट्रिम पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क छूट 1,40,500 रुपये और एक्सज़ेड+ वैरिएंट पर 1,49,900 रुपये है। कुल मिलाकर दिल्ली सरकार अब Tata Nexon EV की खरीद पर 3 लाख रुपये से अधिक की छूट दे रही है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह प्रोत्साहन राशि खरीददार के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। नेक्सन के अलावा दिल्ली सरकार टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की खरीद पर भी 2.86 लाख रूपए का प्रोत्साहन दे रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार अगले छह हफ्तों में केवल विभिन्न उद्देश्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करेगी।

Tata Nexon EV

मुख्यमंत्री ने वितरण श्रृंखलाओं और बड़ी कंपनियों, रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी, बाजार संघ, मॉल और सिनेमा हॉलों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और अपने परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण वाले को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने का कार्य करें और प्रदूषण मुक्त दिल्ली की दिशा में अपना योगदान दें।