दिसंबर 2020 में Skoda Rapid और Karoq की खरीद पर 1 लाख तक की छूट

skoda rapid automatic-3

स्कोडा ऑटो इंडिया दिसंबर 2020 में अपने रैपिड और कारोक कार की खरीद पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है

साल 2020 समाप्त होने वाला है और कंपनियां अच्छी बिक्री के साथ इस साल को समाप्त करना चाहते हैं। इसी सोच के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के डीलरशिप दिसंबर 2020 में छूट की पेशकश कर रहे हैं, जिसके तहत स्कोडा कारों के खरीददारों को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस दे रही है।

हालांकि यहां देने वाली बात है कि यह छूट ऑक्टेविया और सुपर्ब पर नहीं है और केवल 31 दिसंबर तक मान्य है। खरीददार स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) एसयूवी की खरीद पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 35,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी भारत में कारॉक एसयूवी को मार्च 2020 में लॉन्च किया था।

स्कोडा की इस एसयूवी की कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है और इसे भारत में केवल सिंगल वेरिएंट में बेचा जाता है। इस एसयूवी को कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, मैजिक ब्लैक, लावा ब्लू, ब्रिलियंट सिल्वर और क्वार्ट्ज ग्रे के 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस कार का 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस है।

skoda karoq

इसी तरह रैपिड (Skoda Rapid) के एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट को 50,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और यह 5-सीटर कार खरीददारों के लिए राइडर, राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मोंटे कार्लो में वेरिएंट्स उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने हाल ही में राइडर वेरिएंट को बंद कर दिया है।

रैपिड की कीमत 7.49 लाख रुपए से 13.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इस कार को पावर देने के लिए 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल मिला है, 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

Skoda rapid 1

बता दें कि स्कोडा इंडिया भारत के लिए कई और नए उत्पादों पर भी काम कर रही है जिन्हें अगले साल या आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा। इनमें से कुछ मॉडलों में द विजन इन एसयूवी शामिल है, जिससे फरवरी 2021 में पर्दा हटने की उम्मीद है, जबकि 2021 में चौथे जेनरेशन की ऑक्टेविया और कोडियाक पेट्रोल को भी लॉन्च किया जाएगा।