टोयोटा अपने चुनिंदा मॉडलों पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, इसके अलावा मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सेसरीज भी डिस्काउंट का हिस्सा हैं
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने हाल ही में भारतीय बाजार में 7.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर टैसर एसयूवी को लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित कूप एसयूवी जापानी कार निर्माता की ओर से 2024 का पहला बड़ा लॉन्च है। अपने पोर्टफोलियो में 10 से अधिक मॉडलों के साथ टोयोटा ने मार्च 2024 में 25,119 यूनिट बेचकर 34.5 फीसदी की मजबूत सालाना वृद्धि दर्ज की है।
अप्रैल 2024 में कंपनी की ओर से चुनिंदा मॉडलों पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए अप्रैल 2024 में टोयोटा कारों पर मिल रही छूट पर एक नजर डालते हुए सबसे पहले टोयोटा ग्लैंजा से शुरुआत करते हैं। कंपनी अपनी हैचबैक पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
हालांकि इस पर पर कोई नकद छूट नहीं है। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा टोयोटा की ओर से ग्लैंजा पर लगभग 13,000 रुपये की एक्सटेंडेट वारंटी भी मुफ्त में ऑफर की जा रही है। आप इसे 6.86 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जो टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
अप्रैल 2024 ऑफर के तहत कवर किया गया अगला मॉडल टोयोटा कैमरी है, जिस पर सीधे 1.5 लाख रुपये की नकद छूट मिलती है। इसके अलावा ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की पेशकश की जा रही है। कैमरी एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
जापानी कार निर्माता का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी 57,000 रुपये से अधिक के लाभ के साथ उपलब्ध है। टोयोटा अपनी एसयूवी पर 30,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसका चुनिंदा वेरिएंट खरीदने पर 27,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही है।
इसके अलावा लगभग 19,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी ऑफर का हिस्सा है। अर्बन क्रूज़र हाइराइडर पर ये लाभ केवल टॉप-स्पेक जी और वी नियो ड्राइव (माइल्ड-हाइब्रिड) वेरिएंट के लिए मान्य हैं। आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है।