भारत में आगामी हुंडई आई20 एन लाइन की अनौपचारिक बुकिंग हुई शुरू

2020-Hyundai-i20-N-Line-2

भारत में हुंडई आई20 एन लाइन को एन6, एन8 और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि 24 अगस्त को इसका अनावरण होने जा रहा है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के स्पोर्टियर एडिशन एन लाइन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। हाल ही में इस बात की भी पूष्टि की गई है कि भारत में आगामी हुंडई आई20 एन लाइन का अनावरण 24 अगस्त को किया जाएगा, जिसके बाद कंपनी सितंबर में भारतीय बाजार में इस कार को उतार देगी।

हालांकि इस कार का आधिकारिक अनावरण अभी भी एक सप्ताह दूर है, लेकिन हुंडई की कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने इस कार के लिए अनौपचारिक बुकिंग करना शुरू कर दिया है, जिसकी टोकन राशि 25,000 रुपए है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आई20 एन लाइन भारत में पिछले साल लॉन्च की गई नई जेनरेशन रेग्यूलर आई20 का परफार्मेंस ओरिएंटेड एडिशन है।

वास्तव में एन लाइन और रेग्यूलर मॉडल का डिजाइन भी एक ही तरह होगा, लेकिन रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले एन लाइन की चेकर्ड फ्लैग पैटर्न के साथ नई ग्रिल, अपग्रेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिज़ाइन किए गए बड़े अलॉय और बॉडी के चारों ओर N बैजिंग आदि है। कार के ब्लैक आउट एलिमेंट्स, रियर डिफ्यूज़र और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप इसकी स्पोर्टियर उपस्थिति को और बढ़ाते हैं।Hyundai-I20-NLine-3.jpgहाल ही में लीक हुई एक डिटेल की मानें तो आई20 एन लाइन को एन6, एन8 और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें एन6 वेरिएंट रेग्यूलर आई20 के स्पोर्ट्ज़ ट्रिम पर और एन8 व एन8 DCT इसके टॉप एस्टा वेरिएंट पर आधारित होंगे। कंपनी की ओर से कार में स्पोर्टी परफॉर्मेंस देने के लिए सस्पेंशन सेटअप को भी रिवाइज किया जाएगा।

एक्सटीरियर के साथ-साथ केबिन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसमें एन ब्रांडेड लेदर गियर नॉब, स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग, एन बैजिंग और बीस्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल होगा, जो कि इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने में भी मदद करेगा। इसे N लाइन ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल आदि भी फीचर्स के रूप में मिलेगा।

2020-Hyundai-i20-N-Line-5पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई आई20 एन लाइन 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से संचालित होगी। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। आई20 एन लाइन की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।