2020 Hyundai i20 की अनौपचारिक बुकिंग हुई शुरू, नवंबर में हो सकती है लॉन्च

2020 Hyundai I207

भारत भर में चुनिंदा डीलरशिप ने आगामी हुंडई i20 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, इस कार का लॉन्च नवंबर में होने की उम्मीद है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) भारत में तीसरी पीढ़ी की हुंडई आई20 (Hyundai i20) को लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इस कार को भारत में नवम्बर में लॉन्च कर सकती है।

कहा जा रहा है कि कुछ डीलरशिप ने इस कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए 25,000 रूपए की राशि तय की है। यह बुकिंग केवलस चुनिंदा शहरों के डीलरशिप पर लागू हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने स्थानीय हुंडई शोरूम पर जाना होगा और यह पता करना होगा कि क्या यहां प्री-बुकिंग शुरू हुई है।

इसके अलावा कार के के लिए ऑनलाइन बुकिंग, कंपनी के ‘क्लिक टू बाय’ पोर्टल के माध्यम से, आधिकारिक लॉन्च के बाद ही उपलब्ध होगी। नई आई20 में पुराने जेनरेशन की तुलना में काफी बदलाव हुए हैं, इसका डिजाइन काफी शॉर्प है। कार में डैगर के आकार के हेडलैम्प्स में एलईडी डीआरएल, और फ्रंट में एक व्यापक कैस्केडिंग ग्रिल देखी जा सकती है।

फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में फॉक्स लिप स्पॉइलर के साथ एक चौड़ा एयर डैम मिलता है, और फॉग लैंप के साथ साइड एयर वेंट भी मिलते हैं। साइड प्रोफाइल पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है, जबकि ब्लैक-आउट ओआरवीएम, क्रोम विंडो लाइनिंग, मशीन-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और सी-पिलर्स में रियर क्वार्टर ग्लास से लैस की गई है।

रियर में सिंगल-पीस डिज़ाइन के साथ रैप-अराउंड टेललैंप देखे जा सकते है, जबकि बंपर को भी कई ट्रीटमेंट मिलने वाले हैं। कार में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटिना भी मिलेगा, जबकि इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव के साथ एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग टाइप वाला 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक भी पेश करने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, लेकिन हमें यकीन नहीं है कि यह भारतीय मॉडल पर पेश किया जाएगा।

पावर देने के लिए नई i20 में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल, और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल पेश किए जाएंगे, जबकि ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल यूनिट (1.2L पर), 6-स्पीड मैनुअल (1.5L) होगा। 1.0L पॉवरप्लांट में 7-स्पीड DCT विकल्प के साथ 6-स्पीड iMT को स्टैंडर्ड के रूप में मिलने की उम्मीद है।