Toyota Fortuner Facelift की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च

2021-toyota-fortuner

देश में जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है, इसके पहले एसयूवी की बुकिंग अनौपचारिक रूप से डीलरशिप लेवल पर शुरू हो गई है

टोयोटा इंडिया (Toyota India) भारत में जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner Facelift) को लॉन्च कर सकती है और इसके पहले ही इस एसयूवी के लिए बुकिग शुरू हो गई है। हालांकि यह बुकिंग केवल अनौपचारिक है और केवल डीलरशिप स्तर पर शुरू की गई है। कंपनी आने वाले दिनों में इसकी अधिकारिक घोषशा कर सकती है।

नई फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में कंपनी कई बदलाव करने जा रही है और इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि इसे साउथइस्ट एशियाई बाजारों में जून 2020 में लाया गया था। टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इस एसयूवी को कई इक्पीमेंट भी मिलने जा रहे हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन की फॉगलैंप हाउसिंग मिलने वाले हैं, जबकि होरिजॉन्टल एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ फ्रंट बंपर, 18-इंच के नए एलॉय व्हील और क्रोम गार्निश विंडो लाइन भी पैकेज का हिस्सा होगा।

2021 toyota fortuner facelift-2-2

नई फॉर्च्यूनर को को कंपनी की वॉइस कमांड भी मिलने जा रही है, जबकि सेफ्टी फीचर्स में इसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दिए गए हैं। हालांकि यह सेफ्टी फीचर्स एसयूवी के इंटरनेशनल मॉडल को मिले हैं, लेकिन इन्हें इंडियन स्पेक मॉडल में भी दिया जाएगा।

पावर की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन होगा, जो कि 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह 2.7-लीटर पेट्रोल यूनिट पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी पॉवर और 245 एनएम के टॉर्क के लिए रेट किया गया है।

2021 toyota fortuner facelift-2

बता दें कि टोयोटा इन दिनों अपने मौजूदा मॉडलों के फेसलिफ्ट वर्जन पर कार्य कर रही है और इसके तहत टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के भी फेसलिफ्ट वर्जन को लाया जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए भी डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इस एमपीवी को हाल ही में भारत के डीलरशिपयार्ड में भी देखा गया है।