भारत में मारुति सुजुकी डिज़ायर और होंडा अमेज़ लोकप्रिय सेडान हैं और इन दोनों कारों को साल 2024 तक नया जेनरेशन मिलने की संभावना है
मारुति सुजुकी डिजायर वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है। इसके बाद होंडा अमेज़ है जो आमतौर पर दूसरे स्थान पर रहती है। इन दोनों कॉम्पैक्ट सेडान के वर्तमान जेनरेशन 5-6 साल पुराने हैं। हालांकि इन सालों में इन्हें मामूली फेसलिफ्ट अपडेट प्राप्त हुए हैं, लेकिन बाजार में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, इसलिए अब इन्हें एक नया जेनरेशन अपडेट मिलने की उम्मीद है।
1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी 2024 की पहली छमाही तक नई डिजायर की शुरुआत करेगी। एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव के अलावा इस अपडेटेड सेडान को एक नया पावरट्रेन विकल्प मिलेगा। इस तरह यह एक स्ट्रांग हाइब्रिड 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन से लैस होगी, जो कि 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। इसे फिलहाल Z12E का कोडनेम दिया गया है।
इसमें टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। एक बार लॉन्च होने के बाद यह देश की सबसे किफायती स्ट्रांग हाइब्रिड वाहन बन जाएगी। इसके साथ ही मौजूदा 1.2 लीटर K12C पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्पों को जारी रखा जाएगा। केबिन के अंदर बड़े इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ जैसे अधिक फीचर मिलेंगे।
2. नई जेनरेशन होंडा अमेज़
होंडा अमेज़ के तीसरे जेनरेशन के 2023 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसे अंतिम बार 2021 में अपडेट किया गया था, जबकि अब नए अपडेट में इस कॉम्पैक्ट सेडान में कई बदलाव किए जाएंगे। यह कार मौजूदा पीएफ2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि लंबाई के मामले में यह मौजूदा मॉडल के समान होगी।
यह कार 1.2-लीटर i-VTEC इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसका डिजाइन ब्रांड के नए दर्शन के अनुकूल होगा। यानी यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही नई सिटी और एकॉर्ड से प्रेरित होगी। साथ ही इसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।