
होंडा कार्स इंडिया कुछ महीनों में सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी जबकि नई पीढ़ी की हुंडई वेर्ना आने वाले महीनों में आएगी
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट हाल के वर्षों में बेहद लोकप्रिय हो गया है और हर महीने उच्च मात्रा में बिक्री कर रहा है। इसके महत्व को समझते हुए कई निर्माता इस सेगमेंट में शामिल हो गए हैं। मिडसाइज और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट हाल ही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर रहे हैं। वहीं हम मिडसाइज सेडान स्पेस में भी कुछ वृद्धि देख सकते हैं क्योंकि दो नए मॉडल जल्द ही आ रहे हैं। यहाँ दोनों कारों के बारे में जानकारी दी गई है।
1. होंडा सिटी फेसलिफ्ट
पांचवीं पीढ़ी के सिटी सेडान ने होंडा को 2020 में बाजार में लॉन्च होने के बाद से मिडसाइज सेडान सेगमेंट में लगातार रिकॉर्ड बिक्री करने में मदद की है। पिछले साल जापानी निर्माता ने स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को शामिल करने के साथ रेंज का विस्तार किया था। कंपनी अब अगले कुछ महीनों के भीतर होंडा सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift) को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
2023 होंडा सिटी में नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील और साथ ही नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट हो सकते हैं। वहीं नए वैरिएंट के साथ वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया जाएगा। वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों सहित नए उपकरणों की उपस्थिति को छोड़कर इंटीरियर काफी हद तक समान रहेगा।
उम्मीद है कि होंडा स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का अधिक किफायती संस्करण लाएगी और यह नियमित मॉडल और ई:एचईवी के बीच कीमत के अंतर को कम कर सकती है। इसके अलावा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर i-DTEC डीजल इंजन अप्रैल 2023 से अधिक कड़े उत्सर्जन मानकों के लागू होने के कारण फेसलिफ्ट के आने पर जाने दिया जाएगा।
2. नई जनरेशन हुंडई वेर्ना
हुंडई आने वाले महीनों में नई जनरेशन वेर्ना (New Generation Verna) को पेश करेगी और ये फेसलिफ़्टेड होंडा सिटी को टक्कर देगी। यह वैश्विक सोनाटा और एलांट्रा से प्रेरणा लेते हुए पूरी तरह से फिर से डिजाइन किए गए एक्सटीरियर का दावा करेगा क्योंकि यह नवीनतम सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइलिंग दर्शन पर आधारित होगी।
केबिन भी एकदम नया होगा जबकि सुविधाओं की सूची ADAS सहित अधिक उन्नत सुविधाओं और तकनीकों से भरी होगी। एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन से 1.0-लीटर टर्बो इंजन को भी बदलने की उम्मीद है। वहीं मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को बरक़रार रखा जाएगा।