2022 में टीवीएस की आने वाली मोटरसाइकिलें – जेपेलिन से लेकर एडवेंचर बाइक तक

TVS apache RR310 Tourer rendering1

यहाँ उन नए दोपहिया वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें टीवीएस मोटर कंपनी इस साल भारतीय बाजार में उतार सकती है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के लिए साल 2021 कई मायनों में शानदार रहा और कंपनी ने कई दोपहिया वाहनों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। हालांकि यह सफर यही खत्म नहीं होने वाला है, क्योंकि कंपनी 2022 में भी कई नए वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यहाँ उन 5 दोपहिया वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है।

1. टीवीएस ज़ेपेलिन आर

टीवीएस ने 2018 ऑटो एक्सपो में जेपलिन क्रूजर कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। इसके अलावा कंपनी ने नवंबर 2020 में इस नाम का भी ट्रेडमार्क दायर किया था। इसलिए उम्मीद है कि जेपलिन के प्रोडक्शन वर्जन को यही नाम मिलेगा। इस बाइक को 2022 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है और उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी और इसका मुकाबला बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 से होगा।TVS Zepellinjpg

2. नई 125 सीसी कम्यूटर बाइक

टीवीएस ने सितंबर 2021 में अपनी नई रेडर 125 बाइक को लॉन्च किया था, जिसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर, बजाज पल्सर 125 और होंडा शाइन जैसी मोटरसाइकिलों से है और कंपनी की नई आगामी 125 सीसी बाइक इसका अनुसरण कर सकती है। इस मोटरसाइकिल में हैलोजन हेडलैंप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है ताकि लागत को कम किया जा सके।

2. टीवीएस रेट्रोन

पिछले साल अक्टूबर 2021 में टीवीएस की स्क्रैम्बलर-थीम वाली मोटरसाइकिलें को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसे फिलहाल रेट्रोन कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बाइक को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क भी कराया है। इसलिए संभावना है कि यह नाम टीवीएस की इस आगामी बाइक को मिलेगा। इसके 197.75cc सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.82 पीएस /16.8 न्यूटन मीटर टॉर्क) के साथ अपाचे RTR 200 4V पर आधारित होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला यामाहा एफजेड-एक्स और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 250 से होगा।tvs-retron-spied

4. टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक

टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन के 2022 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। निर्माता पहले से ही आईक्यूब इलेक्ट्रिक की पेशकश करती है, लेकिन यह एक फैमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस तरह भारत में लॉन्च होने पर टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक का मुकाबला एथर 450X, ओला एस1 प्रो और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा। उम्मीद है कि इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर में अधिक रेंज होगी। दरअसल टीवीएस इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक नई सहायक कंपनी पर काम कर रहा है। इस तरह क्रेओन इस सब-ब्रांड की पहली पेशकश हो सकती है।tvs-creon-electric-1

5. नई एडवेंचर बाइक

टीवीएस कथित तौर पर एक नए एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है। यह संभवतः 312.2cc, रिवर्स-इनक्लाइंड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी जो G310 GS को भी पावर देती है। यह इंजन 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और इसका डिज़ाइन पूरी तरह से अलग होगा।