TVS Zeppelin R एंट्री-लेवल Cruiser स्पेस को कर सकती है पुनर्जीवित

TVS-Zeppelin-concept-1

टीवीएस Zeppelin R की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जिसका मुकाबला बजाज एवेंजर, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और होंडा हाइनेस सीबी350 जैसी बाइक से होगा

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के पोर्टफोलियो में फिलहाल इस वक्त कोई क्रूज़र मोटरसाइकिल नहीं है, लेकिन जल्द ही यह सूरत बदल सकती है। निर्माता ने साल 2018 ऑटो एक्सपो में एक क्रूजर बाइक के क़ॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जिसे टीवीएस ज़ेपलिन (TVS Zeppelin) का नाम दिया गया था। और पिछले साल नवंबर में कंपनी ने ‘Zeppelin R’ नाम को रजिस्टर किया था।

टीवीएस ज़ेपलिन कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें एक बड़ी एलईडी टेल लैंप के साथ आल एलईडी हेडलैम्प, लम्बा फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि TVS जल्द ही मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन लॉन्च कर सकता है और इन सभी फीचर्स को आगे आगे बढाने का कार्य कर सकती है।

क्रूजर मोटरसाइकिल को 220 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ प्रदर्शित किया गया था, लेकिन यह देखा जाना अभी बाकी है कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल को यही पावरट्रेन मिलेगा या या इसे किसी अन्य इंजन के साथ पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि टीवीएस इसे परफार्मेंस ओरिएंटेड 250 सीसी मोटर या अपाचे आरआर 310 के 310 सीसी इंजन से भी लैस कर सकती है। बाइक के उत्पादन एडिशन के फ्रंट में 41 मिमी अप-साइड डाउन फॉर्क, जबकि रियर में मोनोशॉक मिल सकता है। दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील मिलने की भी उम्मीद है।

TVS-Zepellin-Cruiser-2

उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस साल 2021 में ही प्रोडक्शन रेडी ज़ेपेलिन R को लॉन्च करने का कार्य करेगी, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है। अगर TVS इसे 220 cc इंजन देता है तो यह बजाज एवेंजर क्रूज़र 220 के मुकाबले होगी, जिसकी कीमत वर्तमान में 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

हालाँकि जेपलिन R को अन्य मोटरसाइकिलों से भी मुकाबले के लिए तैयार किया जा सकता है, जिसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) और होंडा हाइनेस सीबी 350 (Honda H’ness CB 350) से होगा। ज़ेपेलिन R भी एंट्री-लेवल क्रूज़र स्पेस को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकती है, जिसपर बजाज एवेंजर हावी है।

TVS Zeppelin

जेपलिन R के अलावा, घरेलू दोपहिया निर्माता स्पष्ट रूप से अन्य मोटरसाइकिलों की एक सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें एक नई 310 सीसी बाइक शामिल है जो बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) के साथ विकसित होगी। 310 cc मोटरसाइकिल या तो एक नेक्ड स्ट्रीटफाइटर या एक एडवेंचर टूरर हो सकती है, और संभवतः 312.2 cc के सिंगल-सिलेंडर मोटर से लैस होगी जो Apache RR 310 में ड्यूटी करता है।