TVS Zeppelin क्रूजर को अगले महीने दिखाया जा सकता है, जल्द होगी लॉन्च

TVS-Zeppelin-concept-1

TVS ने जनवरी के अंतिम माह के लिए मीडिया आमंत्रण भेजे हैं, और ऐसा अनुमान है की ये TVS Zeppelin के लिए हो सकता है

टीवीएस मोटर कंपनी, जो कि दक्षिण भारत स्थित घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता है, ऑटो एक्सपो में कुछ शानदार कांसेप्ट को दिखाने के लिए जानी जाती है। इससे भी बेहतर यह है कि कई अन्य निर्माताओं के विपरीत, टीवीएस को इन कॉसेप्ट को प्रोडक्शन फॉर्म में लाने के लिए जाना जाता है। उदाहरण के लिए, 2016 एक्सपो में देखी गई Akula को पिछले साल Apache RR310 के रूप में लॉन्च किया गया था। और अब, ऐसा लगता है कि कंपनी टीवीएस Zeppelin के प्रोडक्शन फॉर्म को लाने के लिए तैयार है।

TVS Zeppelin ने 2018 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट अवतार में अपनी शुरुआत की। इसमें फ्रंट में फुल LED हेडलैंप है, और प्रोडक्शन मॉडल में भी इसी तरह का LED सेटअप होगा। आने वाली मोटरसाइकिल को भी इसी तरह को लम्बा फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट मिलेगी। इसमें सीधा हैंडलबार, फ़ॉरवर्ड-सेट फुटपेग, बार-एंड मिरर और एलईडी टेललैंप शामिल हैं।

TVS Zeppelin कांसेप्ट कुछ प्रीमियम कॉम्पोनेन्ट के साथ आई थी, जिसमें फ्रंट में 41 mm USD forks, फुल LED हेडलैंप, बेल्ट ड्राइव और पिरेली टायर शामिल हैं। हालाँकि, ऐसा नहीं लगता है कि ये सभी कॉम्पोनेन्ट प्रोडक्शन मॉडल में पेश किये जायेंगे।

TVS-Zepellin-Cruiser-2

TVS Zeppelin कॉन्सेप्ट पर आधारित प्रोडक्शन मोटरसाइकिल 220cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो कि कंपनी के पेटेंट इंटीग्रेटेड स्टार्टर (ISG) मोटर और ई-बूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

मूल रूप से, यह इंजन 197.5 सीसी का इंजन है, जो Apache RTR200 4V में भी आता है। TVS Zeppelin के प्रोडक्शन मॉडल में सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में 41mm का कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क होगा। वहीं, रियर में मोनोशॉक यूनिट होगी। अगर सेफ्टी की बात करे तो Zepellin के फ्रंट एंड रियर व्हील में डिस्क ब्रेक मिलेंगे और साथ में ड्यूल चैनल ABS होगा।

TVS-Zepellin-Cruiser-3

प्रोडक्शन-स्पेक TVS Zeppelin की कीमत एक लाख बीस हज़ार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती हैं। जैसा कि हमने कहा, नई मोटरसाइकिल अगले महीने में unveil की जा सकती है। TVS नई मोटरसाइकिल के साथ 2020 TVS Jupiter को भी दिखा सकता है।