2021 में TVS Zeppelin और Creon Electric भारत में हो सकती है लॉन्च

TVS Creon Electric

टीवीएस जेपलिन क्रूजर और Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में साल 2021 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को पेश किया था और इसमें Li-ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया था। इस स्कूटर में लगा 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर 75 किमी की रेंज दे सकता है। स्कूटर को राइड मोड्स, पार्क असिस्ट, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन आदि भी मिला है।

अब होसुर-बेस्ड निर्माता कंपनी आने वाले वर्षों में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करना चाहता है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख होंगे। इसके कुछ हफ्ते पहले अपनी प्रमुख बाइक 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी ने एडजेस्टेबल संस्पेंशन, ड्राइव मोड (रेन, स्पोर्ट और सिटी), एडजेस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ शुरुआत की है।

बताया जा रहा है कि कंपनी साल 2021 में, 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पर एक नई मोटरसाइकिल पेश कर सकती है और हम Creon के उत्पादन संस्करण की भी उम्मीद करते हैं। 2018 ऑटो एक्सपो में, टीवीएस ने क्रोन और ज़ेपेलिन कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था और इसे लोगों का अच्छा फीडबैक मिला। कॉन्सेप्ट Creon मॉडल में तीन ली-आयन बैटरी लगाई गई थी और एक 12 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस थी।

TVS Zeppelin

यह इलेक्ट्रिक मोटर केवल 5.1 सेकंड में शून्य से 60 किमी प्रति घंटे का दावा करती थी। कंपनी ने कहा था कि यह एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की दूरी तय करता है। इसके अलावा केवल एक घंटे में डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस स्कूटर को आईक्यूब के ऊपर रख सकती है।

स्कूटर को कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, नेविगेशन इत्यादि है। माना जा रहा है कि स्कूटर को ज़ेपलिन कॉन्सेप्ट के रोड-गो एडिशन के साथ लाया जा सकता है और इसे नामांकित किया जा सकता है। कंपनी ने दोनों नामों को ट्रेडमार्क किया गया था।

जेपलिन का कॉन्सेप्ट मॉडल 220 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस था, जिसमें 8,500 आरपीएम पर 20 हॉर्सपावर और 7,000 आरपीएम पर 18.5 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन होता था। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। माना जा रहा है कि जेपलिन लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) और होंडा हाइनेस सीबी 350 (Honda H’ness CB500) के मुकाबले होगा।