TVS भारत में इस साल लॉन्च कर सकती है एक नई 310cc बाइक

TVS-Apache-RR310-Adventure-Rendering-2

टीवीएस अपाचे RR 310, बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS के बाद आगामी टीवीएस 310 सीसी मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टीवीएस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाने वाला चौथा उत्पाद होगा

भारत में टीवीएस अपाचे RR 310 (TVS Apache RR 310) मोटरसाइकिल टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की प्रमुख पेशकश है और इस मोटरसाइकिल की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। दरअसल यह बाइक अपने आप में संपूर्ण पैकेज है, जो दिखने में सुंदर है, बल्कि आरामदायक एर्गोनॉमिक्स, शक्तिशाली इंजन और प्रीमियम गुणवत्ता इसकी प्रमुख यूएसपी है। यह कोई नई खबर नहीं है कि टीवीएस भारतीय बाजार में ज्यादा प्रीमियम मोटरसाइकिल को पेश करने की योजना बना रही है। यह निर्माता भारत में साल 2021 में 310 सीसी नैकेड स्पोर्ट्स बाइक या एडवेंचर टूरर की शुरूआत कर सकती है।

नई बाइक अपाचे RR 310 के साथ अपने पावरट्रेन को साझा कर सकती है, जबकि दोनों में कई समानताएं भी देखने को मिल सकती है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि अपाचे आरआर 310 को टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और इसी प्लेटफार्म पर दो बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल यानि G 310 R नैकेड स्ट्रीटफाइटर और G 310 GS एडवेंचर टूरर भी विकसित हो चुकी है।

पिछले साल दिसंबर में अपने एक इंटरव्यू में टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने संकेत दिया था कि टीवीएस अगले साल (2021) में एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है जो कि 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इस उत्पाद को बीएमडब्लू मोटराड के साथ मिलकर विकसित किया जा सकता है।

TVS-Apache-RTR-310-Naked
Representational

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आगामी मोटरसाइकिल एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर होगी या टीवीएस नई प्रवृत्ति का पालन करते हुए एडवेंचर टूरर को पेश करेगी। हालांकि आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से इसकी अधिकारिक जानकारी दी जा सकती है।

माना जा रहा है कि नई बाइक को अपाचे RR 310 की तरह 312.2 cc वाला रिवर्स-लिक्विड-कूल्ड लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन एक स्लिपर क्लच के साथ स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है, जो कि 34 पीएस की अधिकतम पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है।

बता दें कि Apache RR 310 में राइड-बाय-वायर थ्रोटल भी मिलता है, जिसने TVS को चार अलग-अलग राइड मोड्स की पेशकश करने में मदद की है, जिसमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक शामिल है। बाइक के साथ अन्य इक्कीपमेंट में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल-लैंप के साथ-साथ एक डुअल-सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ-साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।